Small cap Companies Bonus shares : बाजार में तेजी के बीच इन दिनों कुछ निवेशक ‘डबल फायदे’ का लुत्फ उठा रहे हैं। दरअसल मोटा रिटर्न देने के बाद कई कंपनियां अब बोनस शेयर की सौगात दे रही हैं। इससे कुछ शेयरों के निवेशकों के पास जल्द ही शेयरों की संख्या बढ़ने जा रही है। हम यहां उन चार स्मालकैप कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने महज एक सप्ताह के भीतर बोनस शेयर का ऐलान किया है। ये है लिस्ट....
संवर्धना मदरसन इंटरनेशन लि.
Samvardhana Motherson International Ltd : कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मंगलवार को हुई एक मीटिंग में 1:2 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर की सिफारिश की है, जिसके लिए अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेना बाकी है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को दो शेयरों पर एक बोनस शेयर जारी किया जाएगा। पिछले 5 दिन में शेयर 6 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि, पिछले छह महीने और एक साल में शेयर ने लगभग 21 फीसदी और 39 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
Yug Decor : इस मल्टीबैगर स्टॉक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। स्मालकैप कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 78 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। वहीं छह महीने में 93 फीसदी और एक साल में 111 फीसदी रिटर्न दिया है।
M Lakhamsi Industries : इस स्मालकैप कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस हफ्ते बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी हर एक शेयर पर छह बोनस शेयर जारी करेगी। हालांकि इसके लिए मेंबर्स से मंजूरी लेनी होगी।
Ruby Mills : कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 के रेश्यो में यानी एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। स्मालकैप कंपनी ने इसके लिए 25 सितंबर, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है।
शेयर बीएसई पर पिछले एक महीने में 23 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वहीं छह महीने में 29 फीसदी और एक साल में 70 फीसदी रिटर्न दे चुका है।