बायबैक की बहार, शेयर जोरदार, एक्सपर्ट्स से जानिये बायबैक वाली कंपनियों में निवेश करें या नहीं

Motilal Oswal Finance Services का बायबैक ऑफर आज से खुला है और ये 7 जुलाई को बंद होगा

अपडेटेड Jun 24, 2022 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
हाल ही में TCS ने 16 हजार करोड़ और Wipro ने 9500 करोड़ का शेयर बायबैक किया है

बात चाहे परिवार की हो या कंपनी की। भरोसा सबसे अहम होता है। खासकर अगर परिवार का मुखिया मजबूती के साथ खड़ा हो तो हर मुश्किल का सामना करना आसान हो जाता है। मंदी के माहौल में शेयर बायबैक प्रोमोटर्स का अपने कारोबार पर विश्वास दिखाता है। आज हम ऐसी कंपनियों की बात करेंगे जो बायबैक की राह पर बढ़ रही हैं।

हमारे एक्सपर्ट बताएंगे क्या निवेशक बायबैक वाली कंपनियों पर दांव लगा सकते हैं? या खुले बायबैक में क्या हो आपकी स्ट्रैटेजी? बायबैक का ऑफर करने वाली कंपनियों पर निवेश के बारे में Arihant Capital के आशीष महेश्वरी और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी राय व्यक्त की।

पहले जानते हैं क्या होता है बायबैक?


इसमें कंपनी खुद के शेयर खरीदती हैं। इसके लिए कंपनी सरप्लस कैश का इस्तेमाल करती है।

बायबैक के मार्ग या रास्ते

बायबैक करने के लिए कंपनियां ओपन टेंडर ऑफर के जरिए अपने शेयर खरीदती हैं। इसके अलावा ओपन मार्केट से भी शेयर खरीदे जाते हैं। हालांकि ओपन मार्कट वाले मार्ग का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

हाल ही में बायबैक करने वाली कंपनियां

हाल ही में बायबैक करने वाली कंपनियों में देश के आईटी सेक्टर की दो कंपनियां शामिल हैं। TCS ने हाल ही में 16 हजार करोड़ का बायबैक किया जबकि Wipro ने भी 9500 करोड़ का शेयर बायबैक किया है।

Nykaa, DELHIVERY और AUTO सेक्टर पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश राय

किन कंपनियों का खुला है बायबैक

इस समय Zydus Lifesciences का बायबैक ऑफर खुला है। ये बायबैक 23 जून से खुला है जो कि 6 जुलाई को बंद होगा। इस इंश्यू की साइज 160 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा इस समय Motilal Oswal Fin Ser का बायबैक ऑफर आज यानी शुक्रवार 24 जून से खुला है। ये 7 जुलाई को बंद होगा। इसके इश्यू की साइज 750 करोड़ रुपये है।

इन कंपनियों के बायबैक का इंतजार

इस समय बाजार कुछ कंपनियों के बायबैक का इंतजार कर रहा है। इसमें Matrimony.com का ऑफर 4 जुलाई को खुलने वाला है। इसका इश्यू साइज 75 करोड़ रुपये हो सकता है। वहीं BAJAJ AUTO के बोर्ड की 27 जून को बैठक होने वाली है। इस बैठक में बायबैक पर विचार होगा।

इसके अलावा ROUTE MOBILE का बायबैक प्रस्ताव भी बाजार में आ सकता है। इसके बोर्ड की 28 जून को बैठक होगी जिसमें बायबैक पर विचार होगा।

SMIFS के शरद अवस्थी की Zydus Lifesciences बायबैक पर राय

आशीष महेश्वरी ने बायबैक में शेयर टेंडर करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। हालांकि 650 रुपये का टेंडर प्राइस आकर्षक है। इसका इश्यू साइज 160 करोड़ रुपये है।

ROUTE MOBILE के बायबैक पर Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी की राय

आशीष महेश्वरी ने कहा कि बायबैक प्राइस 1500 रुपये प्रति शेयर होना संभव है। कंपनी में रिटेल की 15% हिस्सेदारी है। ओपन ऑफर में प्रोमोटर हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि इसमें आन निवेशकों को टेंडर नहीं करना चाहिए।

SMIFS के शरद अवस्थी की BIRLASOFT के बायबैक पर राय

शरद अवस्थी ने कहा कि बायबैक का टेंडर प्राइस 500 प्रति शेयर होना संभव है। बायबैक में शेयर Expecting रेश्यो 33% हो सकता है। इसलिए निवेशक बायबैक में शेयर टेंडर कर सकते हैं।

इस कारोबारी हफ्ते में सिर्फ 4 दिनों में एक एक्सपर्ट ने 8% और दूसरे ने कमाया 6% का रिटर्न, आज कहां है इनकी नजर

MATRIMONY.COM के बायबैक पर Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी की राय

आशीष महेश्वरी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसमें 1150 रुपये प्रति शेयर पर 75 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक होंगे। मौजूदा भाव से अच्छे प्रीमियम पर बायबैक होगा। कंपनी 6.52 Lk शेयरों का बायबैक करेगी। इसलिए इसमें आम निवेशक भी बायबैक कर सकते हैं। उन्हें थोड़ा-थोड़ी खरीदारी करनी चाहिए। कंपनी

BAJAJ AUTO के बायबैक पर SMIFS के शरद अवस्थी की राय

शरद अवस्थी ने कहा कि इस कंपनी का बायबैक 4100 पर हो सकता है। उनका कहना है कि कंपनी के खातों में काफी कैश है। घरेलू और एक्सपोर्ट मांग में तेजी का ट्रेंड दिखाई दे रहा है। इन्होंने इस बायबैक में शेयर टेंडर करने की सलाह दी है।

Motilal Oswal Finance Services के बायबैक पर Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी की राय

इसका का बायबैक ऑफर 24 जून से खुला है और 7 जुलाई को बंद होगा। इसके इश्यू की साइज 750 करोड़ रुपये है। इसका बायबैक प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। आशीष ने कहा कि ये देश की दिग्गज ब्रोकिंग कंपनी है। इसका 550 छोटे-बड़े शहरों में नेटवर्क है। इसके पास 16 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं। कमाई में 10-15% ग्रोथ की उम्मीद हैं। इसके अलावा AMC बिजनेस में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। लिहाजा इसके बायबैक में निवेशकों को टेंडर करना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 24, 2022 2:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।