आज भी भारतीय इक्विटी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 412.96 अंक की गिरावट के साथ 59934.01 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 131.30 अंक की गिरावट के साथ 17872.45 के स्तर पर बंद हुआ है। पिछले कुछ दिनों से आईटी स्टॉक्स की लगातार पिटाई हो रही है। आज के कारोबार में निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी टूटकर बंद हुआ जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ। पिछले कुछ हफ्तों से मजबूती दिखा रहे कुछ बैंक स्टॉक भी आज पिटे हैं।