Evans Electric Shares : यह एसएमई स्टॉक महज 8 दिन के भीतर इनवेस्टर्स को 121 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। हम यहां बीएसए के एसएमई प्लेटफॉर्म यानी BSE SME पर लिस्ट कंपनी इवांस इलेक्ट्रिक की बात कर रहे हैं। Evans Electric के शेयर में शुक्रवार को 10 फीसदी की तेजी के साथ 189.75 रुपये पर अपर सर्किट लग गया, जो उसका 52 हफ्ते का नया हाई है। खास बात यह रही कि इस एसएमई कंपनी में हेवी वॉल्यूम के साथ तेजी दिख रही है। बीएसई पर शेयर का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 1,14,000 के स्तर पर पहुंच गया, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 8 फीसदी से ज्यादा है। डेटा से पता चलता है कि पिछले दो हफ्ते में औसतन 10,000 शेयरों की ट्रेडिंग हुई है।
