Get App

Evans Electric Shares : इस शेयर ने 8 दिन में 1 लाख रुपये बना दिए 2.21 लाख, अचानक क्यों भरने लगा ‘उड़ान’

Evans Electric के शेयर में 10 फीसदी की तेजी के साथ 189.75 रुपये पर अपर सर्किट लग गया, जो उसका 52 हफ्ते का नया हाई है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 18, 2022 पर 1:59 PM
Evans Electric Shares : इस शेयर ने 8 दिन में 1 लाख रुपये बना दिए 2.21 लाख, अचानक क्यों भरने लगा ‘उड़ान’
Evans Electric बड़ी मोटर, जेनरेटर और ट्रांसफॉर्मर्स की मरम्मद और रखरखाव के क्षेत्र में है। सभी उद्योगों को उनके प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है

Evans Electric Shares : यह एसएमई स्टॉक महज 8 दिन के भीतर इनवेस्टर्स को 121 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। हम यहां बीएसए के एसएमई प्लेटफॉर्म यानी BSE SME पर लिस्ट कंपनी इवांस इलेक्ट्रिक की बात कर रहे हैं। Evans Electric के शेयर में शुक्रवार को 10 फीसदी की तेजी के साथ 189.75 रुपये पर अपर सर्किट लग गया, जो उसका 52 हफ्ते का नया हाई है। खास बात यह रही कि इस एसएमई कंपनी में हेवी वॉल्यूम के साथ तेजी दिख रही है। बीएसई पर शेयर का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 1,14,000 के स्तर पर पहुंच गया, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 8 फीसदी से ज्यादा है। डेटा से पता चलता है कि पिछले दो हफ्ते में औसतन 10,000 शेयरों की ट्रेडिंग हुई है।

8 दिन में 121 फीसदी का रिटर्न

पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 121 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। 7 नवंबर को शेयर 86 रुपये के स्तर पर था। इससे पहले शेयर ने 1 जुलाई, 2020 को 300 रुपये का रिकॉर्ड हाई छूआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें