Stocks : बीपी वेल्थ के हेड (टेक्निकल रिसर्च) रोहन शाह ने कहा कि निफ्टी50 में निकट भविष्य में 17,470-17,420 रुपये के नजदीक सपोर्ट जोन नजर आता है और यदि यह सपोर्ट जोन बचा रहता है तो 17,800-18,200 तक एक पुलबैक रैली दिखने का अनुमान है। हाल की गिरावट के बाद शाह को लगता है कि कई स्टॉक्स का चार्ट स्ट्रक्चर मजबूत और आकर्षक नजर आता है। ये शेयर भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं, वह अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries), इरकॉन (IRCON) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) पर खासे आशावादी हैं।
तेजड़ियों के लिए यह है अकेली उम्मीद
आने वाले दिनों में निफ्टी के प्रदर्शन पर Rohan Shah ने कहा कि पिछले हफ्ते भारी बिकवाली और 17,800 का सपोर्ट लेवल टूटने के बाद सभी की नजर 200 डीईएमए (DEMA) यानी 17,550 के स्तर पर हैं, जो तेजड़ियों के लिए एक मात्र उम्मीद है।
सितंबर 2022 में, इंडेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 7.5 फीसदी टूट गया था और 200 डीईएमए (16,750) के नजदीक लगभग बॉटम पर पहुंच गया था। इसी तरह की हलचल वर्तमान में दिख रही है। अभी तक निफ्टी 18,888 के हाई से लगभग 7.4 फीसदी टूट चुका है। वर्तमान में 200 डीईएमए के नजदीक बना हुआ है।
शाह का मानना है कि निकट भविष्य में 17,470 और 17,420 के आसपास मजबूत सपोर्ट जोन है। यदि यह सपोर्ट जोन बचा रहता है तो हम 17,800-18,200 तक की तेजी देख सकते हैं।
भारी गिरावट के बीच संभावित मल्टीबैगर के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे कई शेयर हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और इनमें 8-12 महीने के दौरान गिरावट में खरीदारी की रणनीति के साथ निवेश करना चाहिए। इनमें से Ashok Leyland, Max Healthcare, Supreme Industries, IRCON और Apollo Tyres ऐसे ही कुछ नाम हैं।
बैंक निफ्टी पर रोहन शाह ने कहा कि उन्हें 40,000 से कुछ नीचे यानी 39,700-38,800 के जोन में बैंक निफ्टी में खासा सपोर्ट नजर आता है।