Get App

खबरों वाले शेयर, आज इनमें जरूर रहेगी हलचल

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2019 पर 8:57 AM
खबरों वाले शेयर, आज इनमें जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

ESSEL GROUP कंपनियों में निवेश का घाटा HDFC AMC झेलेगा। साथ ही HDFC AMC, FMC में निवेशकों का पूरा पैसा वापस करेगी। HDFC AMC फिलहाल 500 करोड़ रुपये का घाटा अपने खाते में लेगी। HDFC AMC का 1156 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है।

लैंडर्स ने JET को NCLT ले जाने का फैसला किया। JET AIRWAYS के लिए सिर्फ एक बोली मिली है।

MAX INDIA

प्रोमोटर ने 2.75 करोड़ शेयर छुड़ाए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें