Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले कोल इंडिया, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Aug 10, 2022 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
Whirlpool of India का सालाना आधार पर पहली तिमाही में मुनाफा 232% बढ़कर 84.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 55 प्रतिशत बढ़कर 2,081 करोड़ रुपये रही

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on August 10: आज यानी 10 अगस्त 2022 को Coal India, Eicher Motors, Hindalco Industries, Tata Consumer Products, IRCTC, Aarti Industries, Abbott India, Arvind Fashions, Ashoka Buildcon, CESC, Cochin Shipyard, Cummins India, Endurance Technologies, General Insurance Corporation of India, Glenmark Pharmaceuticals, Indiabulls Housing Finance, Ipca Laboratories, Indian Railway Finance Corporation, ITI, Jammu & Kashmir Bank, Jaiprakash Associates, Mazagon Dock Shipbuilders, Medplus Health Services, Metropolis Healthcare, NHPC, Oil India, Patanjali Foods, Pidilite Industries, PB Fintech, Radico Khaitan, Sadbhav Engineering, SAIL and Zydus Lifesciences आदि कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी।

Bharti Airtel

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 467% बढ़कर 1,607 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 22.2 प्रतिशत बढ़कर 32,804.6 करोड़ रुपये रही।


Power Grid Corporation of India

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 37% गिरकर 3,801 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 6.7 प्रतिशत बढ़कर 10,905 करोड़ रुपये रही।

Salzer Electronics

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 143% बढ़कर 9.6 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 56 प्रतिशत बढ़कर 238 करोड़ रुपये रही।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 136% बढ़कर 571 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 93 प्रतिशत बढ़कर 2,696 करोड़ रुपये रही।

Samvardhana Motherson International

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 51% बढ़कर 181.55 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 9 प्रतिशत बढ़कर 17,614.4 करोड़ रुपये रही।

Whirlpool of India

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 232% बढ़कर 84.6 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 55 प्रतिशत बढ़कर 2,081 करोड़ रुपये रही।

Torrent Power

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 142% बढ़कर 502 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 110 प्रतिशत बढ़कर 6,510 करोड़ रुपये रही।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।