इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) TATA CHEMICALS <GREEN>
Q1 में आय 34% बढ़कर 3995 करोड़ रुपये, मुनाफा 87% बढ़कर 641 करोड़ रुपये हुआ
2) INDIAN HOTELS <GREEN>
Q1 में आय 268% बढ़कर 1266 करोड़ रुपये और 301 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 181 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
3) IGL <GREEN>
Q1 में आय 33% बढ़कर 3193 करोड़ रुपये, मुनाफा 16% बढ़कर 421 करोड़ रुपये हुआ
4) UNO MINDA <GREEN>
Q1 में आय 59% बढ़कर 2555 करोड़ रुपये, मुनाफा 500% बढ़कर 150 करोड़ रुपये हुआ
5) CHEMCON SPECIALITY <GREEN>
Q1 में आय 56% बढ़कर 89 करोड़ रुपये, मुनाफा 90% बढ़कर 26 करोड़ रुपये हुआ
6) VEDANT FASHIONS <GREEN>
Q1 में आय 103% बढ़कर 325 करोड़ रुपये, मुनाफा 123% बढ़कर 101 करोड़ रुपये
7) PRINCE PIPES <RED>
Q1 में मुनाफा 11% गिरकर 16 करोड़ रुपये, OPM 12.5% से गिरकर 7.3% हुई
8) PANACEA BIO <RED>
Q1 में 1238 करोड़ रुपये के मुनाफा के मुकाबले 56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि Q1 में आय 141 करोड़ रुपये से घटकर 111 करोड़ रुपये हुई
9) INDOCO REMEDIES <RED>
Q1 में मुनाफा 5% गिरकर 40 करोड़ रुपये, मार्जिन 41.1% से घटकर 38.2%
10) VIJAYA DIAGNOSTIC <RED>
Q1 में मुनाफा 26% गिरकर 17 करोड़ रुपये, मार्जिन 41% से घटकर 38%
Q1 में मुनाफा 62% घटकर 82 करोड़ रुपये, तिमाही आधार पर मार्जिन 19% से घटकर 13% हुई
2-TRIDENT (Red)
Q1 में मुनाफा 37% घटकर 207 करोड़ रुपये, मार्जिन 26% से घटकर 16% हुई
3-LUX IND (Red)
Q1 में मुनाफा 22% घटकर 50 करोड़ रुपये, मार्जिन 21% से घटकर 13% हुई
4- GRANULES (Green)
Q1 में मुनाफा 6% बढ़कर 128 करोड़ रुपये, आय 20% बढ़कर 1020 करोड़ रुपये हुई
5- FAIRCHEM ORG (Green)
Q1 में मुनाफा 140% बढ़कर 27 करोड़ रुपये, आय 27% बढ़कर 225 करोड़ रुपये हुई
6-ABB (Green)
Q1 में आय 44% बढ़कर 2053 करोड़ रुपये, मुनाफा 115% बढ़कर 147 करोड़ रुपये
7- DELHIVERY (Red)
Q1 में घाटा 130 करोड़ रुपये से बढ़कर 399 करोड़ रुपये, EBITDA घाटा बढ़कर 254 करोड़ रुपये
8-PRESTIGE ESTATE (Red)
Q1 में मुनाफा 73% घटकर 251 करोड़ रुपये, EBITDA 8% घटकर 462 करोड़ रुपये
9-OBEROI REALTY (Red)
PRESTIGE ESTATE के कमजोर Q1 नतीजों से शेयर में दबाव संभव
10-MACROTECH DEVELOPERS (Red)
PRESTIGE ESTATE के कमजोर Q1 नतीजों से शेयर में दबाव संभव
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )