Get App

Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले GMR Infrastructure, Capri Global Capital, Brigade Enterprises और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 9:23 AM
Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले GMR Infrastructure, Capri Global Capital, Brigade Enterprises और अन्य स्टॉक्स
एपीवी ट्रेडसोल प्राइवेट लिमिटेड और पीएसी ने Capri Global Capital में उनकी हिस्सेदारी पहले के 8.156 प्रतिशत से घटाकर 6.102 प्रतिशत कर ली है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

GMR Infrastructure

जीएमआर एयरपोर्ट्स की सब्सिडियरी और जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) ने 1,000 करोड़ रुपये की राशि के 5 साल के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) को सफलतापूर्वक जारी किया। ये NCDs 23 जून को बीएसई पर लिस्ट हुए हैं। इन NCDs पर शुरुआत के 36 महीनों के लिए सालाना 9.52% और बाद की अवधि के लिए सालाना 9.98% ब्याज देय होगा।

Star Health and Allied Insurance

सब समाचार

+ और भी पढ़ें