Get App

Trading Ideas Today:अगले 4 दिन बाजार के लिए है अहम? एक रेंज में फंसा बाजार, अनुज सिंघल से जानें कहां फोकस से बनेगा पैसा

Trading Ideas Today:अभी हमें स्मार्ट तरीके से रेंज का इस्तेमाल करना है। कल भी हमारी निफ्टी स्ट्रैटेजी 25,075-25,325 के रेंज को ट्रेड करने की थी। ये बाजार इस समय ऑप्शंस राइटर्स की पकड़ में हैं, लेकिन एक बात साफ है कि कुछ पॉकेट्स में रिलेटिव स्ट्रेंथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 8:57 AM
Trading Ideas Today:अगले 4 दिन बाजार के लिए है अहम?  एक रेंज में फंसा बाजार, अनुज सिंघल से जानें कहां फोकस से बनेगा पैसा
निफ्टी बैंक अब भी निफ्टी से ज्यादा मजबूत है, लेकिन अभी के लिए रेंज- 56,200-56,700 पर है। खरीदारी का बढ़िया जोन 56,300-56,500 पर है

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

7 अक्टूबर का क्लोज 25,108 के लेवल पर था, जबकि कल का क्लोज 25,145 था। 1 हफ्ते से ज्यादा हो गया है निफ्टी को एक रेंज में है। ना 25,050 टूट रहा है और ना 25,300 के ऊपर जा रहा है। दिक्कत ये है कि रेंज तोड़ने के लिए बाजार के पास ट्रिगर नहीं है। FIIs ने फिर कैश और F&O में बड़ी वाली बिकवाली शुरू की। कैश और फ्यूचर्स को मिला दें तो कल FIIs ने `7,000 Cr की बिकवाली की। लेकिन ब्रेंट क्रूड आज एक और बड़ा पॉजिटिव संकेत है। क्रूड अब $62 के करीब है, भारत के लिए ये बड़ा पॉजिटिव होगा ।

चार बड़े नतीजों पर नजर

अगले 4 दिनों में करीब 40% निफ्टी वेट वाली कंपनियों के नतीजे आने हैं। 4 दिनों में एक्सिस बैंक, इंफोसिस, RIL, HDFC बैंक, ICICI बैंक के नतीजे आएंगे। शायद इन नतीजों के बाद बाजार इस रेंज को तोड़ पाए। खैर जो भी है, अभी आपको इस रेंज को स्मार्ट तरीके से ट्रेड करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें