रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors) के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी 3% से अधिक हिस्सेदारी हल्की करने वाले हैं। रूस्तमजी (Rustomjee) ब्रांड की पैरेंट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स ने शेयर बाजारों को जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक कंपनी के प्रमोटर्स बोमन रूस्तम ईरानी, पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। इस खुलासे का असर आज कंपनी के शेयरों पर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 0.34% की बढ़त के साथ ₹612.90 के भाव (Keystone Realtors Share Price) पर बंद हुए थे।