Get App

10% डिस्काउंट पर Rustomjee के शेयर! Keystone Realtors के प्रमोटर्स इस कारण बेच रहे हिस्सेदारी

रूस्तमजी (Rustomjee) की पैरेंट रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors) के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी के प्रमोटर्स अपनी 3.63% तक इक्विटी होल्डिंग बेचने वाले हैं। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी। जानिए कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की क्यों कर रहे हैं और शेयरों की बिक्री किस भाव पर होगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 8:50 AM
10% डिस्काउंट पर Rustomjee के शेयर! Keystone Realtors के प्रमोटर्स इस कारण बेच रहे हिस्सेदारी
रूस्तमजी (Rustomjee) की पैरेंट रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors) के प्रमोटर्स ₹10 की फेस वैल्यू वाले 45.76 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors) के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी 3% से अधिक हिस्सेदारी हल्की करने वाले हैं। रूस्तमजी (Rustomjee) ब्रांड की पैरेंट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स ने शेयर बाजारों को जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक कंपनी के प्रमोटर्स बोमन रूस्तम ईरानी, पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। इस खुलासे का असर आज कंपनी के शेयरों पर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 0.34% की बढ़त के साथ ₹612.90 के भाव (Keystone Realtors Share Price) पर बंद हुए थे।

किस भाव पर Keystone Realtors के प्रमोटर्स बेच रहे शेयर?

शेयर बाजारों को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक कीस्टोन रिएल्टर्स के प्रमोटर्स ₹10 की फेस वैल्यू वाले 45.76 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स क लिए यह इश्यू आज 15 अक्टूबर 2025 को खुलेगा तो खुदरा निवेशकों के लिए यह ऑफर फॉर सेल गुरुवार 16 अक्टूबर को खुलेगा। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹550 फिक्स किया गया है जोकि मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 10.26% डिस्काउंट पर है। यह ऑफर फॉर सेल करीब ₹252 करोड़ का है।

इसमें शेयरों की बिक्री बीएसई और एनएसई के अलग विंडो के जरिए होगी जिसमें एनएसई लीड एक्सचेंज और एनएसई क्लियरिंग लिमिटेड क्लियरिंग कॉरपोरेशन के तौर पर काम करेगी। इस ऑफर फॉर सेल के लिए प्रमोटर्स के ब्रोकर्स के तौर पर एवेंडुस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडरी स्पार्क इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज प्राइवेट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ब्रोकर्स के तौर पर काम करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें