Get App

Stocks to Watch Today: आज Infosys, Indian Oil Corporation, Wonderla Holidays सहित इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, जानिये वजह

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2022 पर 9:20 AM
Stocks to Watch Today: आज Infosys, Indian Oil Corporation, Wonderla Holidays सहित इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, जानिये वजह
Wonderla Holidays को उड़ीसा सरकार द्वारा भुवनेश्वर में 50 एकड़ में एम्युजमेंट पार्क बनाने का काम दिया है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Infosys

कंपनी ने अमेरिका के द हाउस फंड में 10 लाख डॉलर के निवेश के लिए करार किया है। ये निवेश आज यानी 30 जून को पूरा हो जाना है। इससे कंपनी की फंड में मामूली हिस्सेदारी होगी जो कि 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।

GR Infraprojects

सब समाचार

+ और भी पढ़ें