Get App

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले आरबीएल, एनएचपीसी, विप्रो और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2022 पर 9:29 AM
Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले आरबीएल, एनएचपीसी, विप्रो और अन्य स्टॉक्स
Wipro ने Wagner Jesus को ब्राजील में कंपनी के कामकाज के संचालन के लिए कंट्री हेड और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

NHPC

एनएचपीसी की सहाय कंपनी NHPC Renewable Energy (NHPC REL) और राजस्थान सरकार राजस्थान में 10 गीगावॉट अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क बनायेंगे।

Wipro

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी ने वैगनर जीसस (Wagner Jesus) को ब्राजील में संचालन के लिए कंट्री हेड और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें