Hindalco में जोरदार तेजी, सब्सिडियरी Novelis Corp के मजबूत नतीजों ने भरा जोश

30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में Novelis Corp की बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसदी की उछाल के साथ 5.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
Hindalco Industries के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो 11.15 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 14.55 रुपये यानी 3.44 फीसदी की बढ़त के साथ 428 रुपये के आसपास नजर आ रहा था

04 अगस्त के शुरुआती कारोबार में Hindalco Industries के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी की सब्सिडियरी Novelis Corp ने जून तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए है। जिसके चलते आज यह शेयर जोश में नजर आ रहा है।

30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में Novelis Corp की बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसदी की उछाल के साथ 5.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। कंपनी को इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत डिमांड का फायदा मिला है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 28 फीसदी की तेजी के साथ 30.7 करोड़ डॉलर पर रहा है।

कंपनी ने कहा है कि उसकी एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 56.1 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 55.5 करोड़ डॉलर पर रही थी।


कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस भी मजबूत रहा है। 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट प्रति टन तिमाही आधार पर 33 फीसदी की बढ़त के साथ 583 डॉलर पर पहुंच गया है जो कि पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 570 डॉलर प्रति टन पर था।

भारतीय रुपया अगले 3 महीनों में छू सकता है अपना ऐतिहासिक निचला स्तर: रॉयटर्स पोल

Novelis ने 2022 के लिए अपने ऑपरेटिंग प्रॉफिट प्रति टन का अनुमान भी बढ़ाकर 525 डॉलर कर दिया है। कंपनी ने अपने अनुमान में यह बढ़ोतरी मेटल सेक्टर में तमाम मैक्रो इकोनॉमिक चुनौतियों के बावजूद की है। इसके साथ Novelis ने यह भी बताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं पर लगभग 1.3-1.6 अरब डॉलर का खर्च करेगी जिसमें से 30 करोड़ डॉलर मेनटेनेंस पर खर्च होंगे।

शेयर बाजार की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ब्रोकरेज फर्म CLSA India ने अपने एक नोट में कहा है कि Novelis का कैपेक्स गाइडेंस इसके गाइडेड बैंड के निचले जोन पर रहने की संभावना है।

Hindalco Industries के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो 11.15 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 14.55 रुपये यानी 3.44 फीसदी की बढ़त के साथ 428 रुपये के आसपास नजर आ रहा था। आज का इस शेयर का निचला स्तर 422.00 रुपये का है जबकि इसका हाई 433 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 636.00 रुपये का है जबकि 52 वीक लो 308.95 रुपये का है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 10,750,313 शेयरों पर नजर आ रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 96,224 करोड़ रुपये है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 04, 2022 11:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।