Credit Cards

टाटा ग्रुप के इस शेयर में आज फिर लगा अपर सर्किट, 1 साल में 1,451% भागा, क्या है आपके पास

Tata Teleservices (Maharashtra) के स्टॉक बीएसई पर 202.70 रुपये पर बंद हुए है। पिछले 1 महीने में यह शेयर दोगुने से ज्यादा भागा है

अपडेटेड Apr 06, 2022 पर 5:53 PM
Story continues below Advertisement
यह स्टॉक बीएसई 500 इंडेक्स का दूसरा सबसे बड़ा गेनर साबित हुआ है और पिछले 1 साल में इसने 1,451 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Tata Teleservices (Maharashtra) के शेयरों में कमजोर मार्केट सेटिमेंट के बावजूद आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया। बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है और इसमें 2 दिनों में इनमें 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है।

बुधवार यानी आज के कारोबार में Tata Teleservices (Maharashtra) के स्टॉक बीएसई पर 202.70 रुपये पर बंद हुए है। पिछले 1 महीने में यह शेयर दोगुने से ज्यादा भागा है। मार्च के लो से तुलना करें तो यह स्टॉक 93.55 रुपये के 8 मार्च के अपनी क्लोजिंग से 116 फीसदी की तेजी दिखा चुका है।

बिना कारण मार्च महीने में आई इस तेजी की वजह से स्टॉक एक्सचेंजो ने कंपनी से शेयरों के भाव में आई इस तेजी पर स्पष्टीकरण मांगा है। इसका जवाब देते हुए 30 मार्च को कंपनी ने कहा कि वह सदैव कंपनी के संदर्भ में होने वाली प्रगति या किसी बातचीत के बारे में नियमों के तहत खुलासा करती रहती है और आगे भी वह ऐसी करती रहेगी।


यह स्टॉक बीएसई 500 इंडेक्स का दूसरा सबसे बड़ा गेनर साबित हुआ है और पिछले 1 साल में इसने 1,451 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े- अप्रैल महीने में झमाझम कमाई के लिए इन 16 स्टॉक्स पर लगाए दांव, Axis Securities को हैं पसंद

इस स्टॉक में आई शानदार रैली पर बात करते हुए Swastika Investmart के संतोष मीना ने कहा कि वे पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते कि इस स्टॉक का यह प्रदर्शन किसी फंडामेटल कारण की वजह से हुआ है लेकिन Tata Teleservices का Tata Tele Business Services (TTBS) के रूप में नया अवतार काफी प्रभावी रहा है। इसका लक्ष्य स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइसेस पर फोकस करना है। बता दें कि इस तरह की मीडिया रिपोर्ट पिछले साल आई थी।

उन्होंने आगे कहा कि इस बुल रन के लिए एक और कारण हो सकता है । किसी बुल रन में कई ऐसे पेनी स्टॉक होते है जो ग्रेविटी के नियम का उल्लंघन करते हुए फंडामेटल में बिना किसी बदलाव के तेजी से ऊपर की तरफ भागते है। टाटा ग्रुप का यह शेयर भी इसी नियम के तहत तेजी में आया हो सकता है।

गौरतलब है कि टाटा ग्रुप की इस कंपनी की वित्तीय प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। कंपनी लगातार घाटे में रही है। दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी को 302.30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि सितंबर 2021 तिमाही मे कंपनी को 313.63 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।