Tata Communications : टाटा कम्युनिकेशंस के मैनेजमेंट ने एक एनालिस्ट मीट में प्रोडक्ट इनोवेशन, नए लॉन्चेस, ज्यादा कस्टमर वालेटशेयर और रेवेन्यू बढ़ाकर वित्तीय मजबूती हासिल करने पर जोर के साथ प्लेटफॉर्म में बदलाव की अपनी रणनीति दोहराई है। ब्रोकरेज एमके ने एक नोट में यह बात कहीं।