Get App

Tata Group Stock : 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेज का भरोसा कायम, 79% ग्रोथ का दिया टारगेट

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज 1,600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर पर खरीद की सलाह बरकरार रखी है, जो उसके मौजूदा प्राइस से 79 फीसदी ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 1:10 PM
Tata Group Stock : 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेज का भरोसा कायम, 79% ग्रोथ का दिया टारगेट
Tata Communications का शेयर इस साल यानी 2022 में 38 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। बुधवार, 15 जून को शेयर ने 856 रुपये का नया 52 हफ्ते का लो छूआ

Tata Communications : टाटा कम्युनिकेशंस के मैनेजमेंट ने एक एनालिस्ट मीट में प्रोडक्ट इनोवेशन, नए लॉन्चेस, ज्यादा कस्टमर वालेटशेयर और रेवेन्यू बढ़ाकर वित्तीय मजबूती हासिल करने पर जोर के साथ प्लेटफॉर्म में बदलाव की अपनी रणनीति दोहराई है। ब्रोकरेज एमके ने एक नोट में यह बात कहीं।

ब्रोकरेज हाउस ने नोट में कहा, “भले ही कंपनी ने बीते दो साल में वित्तीय लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और अब उसकी बैलेंसशीट और कैश फ्लो मजबूत स्थिति में है। लेकिन कंपनी डाटा सेगमेंट में दहाई अंकों में रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने की समयसीमा से पीछे बनी हुई है।”

एमके ग्लोबल ने दिया 1,155 रुपये का टारगेट

ब्रोकरेज हाउस ने 1,155 रुपये के टारगेट के साथ टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर के लिए खरीद की रेटिंग दी है। Tata Communications का शेयर इस साल यानी 2022 में 38 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। बुधवार, 15 जून को शेयर ने 856 रुपये का नया 52 हफ्ते का लो छूआ। दोपहर 1 बजे शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 892 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें