Tata Motors के शेयर 4% मजबूत, चीन में रिवाइवल से JLR के बिजनेस को सपोर्ट मिलने की उम्मीद

इससे पहले चीन सरकार के आगे ऑटो कंजम्प्शन को समर्थन की उम्मीद में  दिन में चीन की ऑटोमोबाइल और ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स के स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
जून में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में मासिक आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पर 87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई

Tata Motors Shares : चीन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़त को देखते हुए गुरुवार, 7 जुलाई टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स के शेयर इंट्राडे में लगभग 4 फीसदी मजबूत होकर 432.96 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हुई और दोपहर 3.00 बजे शेयर 3.60 फीसदी मजबूत होकर 431.00 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।

चीन के बाजार में रिवाइवल की उम्मीद

इससे पहले चीन सरकार के आगे ऑटो कंजम्प्शन को समर्थन की उम्मीद में  दिन में चीन की ऑटोमोबाइल और ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली। कोविड-19 की नई लहर देश के कई हिस्सों में फिर से लॉकडाउन लगने और सेमीकंडक्टर्स की कमी के चलते चीन के वाहन उद्योग को 2022 में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।


सरकारी बैंकों में निवेश के अच्छे मौके, बस भरने के पहले अपनी सीट पकड़ लें : मधु केला

इलेक्ट्रिक कारों के लिए छूट जारी रख सकता है चीन   

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के स्टेट काउंसिल एन्फोर्मेशन ऑफिस ने गुरुवार को नए एनर्जी व्हीकल्स की बिक्री को प्रोत्साहन देने और इलेक्ट्रिक कारों को खरीद कर से छूट जारी रखने के महत्व पर जोर दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के कार बाजार में हाल में आई तेजी इनवेस्टर्स को आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। जून के आखिरी सप्ताह में, चीन में खुदरा वाहन बिक्री में मासिक आधार पर 28 फीसदी और सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

हाई क्वालिटी के ये 36 शेयर बहुत कम प्राइस में मिल रहे, यह निवेश का है शानदार मौका

जगुआर लैंड रोवर को हो सकता है फायदा

चीन के कार बाजार में सुधार टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) के लिए अच्छी खबर है। कंपनी को ज्यादातर बिक्री चीन से हासिल होती है।

दुनिया की सबसे बड़े कार मार्केट में रिवाइवल से अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में डिमांड से जुड़ी चिंताओं को कम करने में मदद मिलेगी। अमेरिका और यूरोप में इन दिनों मंदी की आशंकाएं मजबूत होती जा रही हैं।

जून में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में मासिक आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पर 87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।