Tata Motors Shares : चीन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़त को देखते हुए गुरुवार, 7 जुलाई टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स के शेयर इंट्राडे में लगभग 4 फीसदी मजबूत होकर 432.96 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हुई और दोपहर 3.00 बजे शेयर 3.60 फीसदी मजबूत होकर 431.00 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।
चीन के बाजार में रिवाइवल की उम्मीद
इससे पहले चीन सरकार के आगे ऑटो कंजम्प्शन को समर्थन की उम्मीद में दिन में चीन की ऑटोमोबाइल और ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली। कोविड-19 की नई लहर देश के कई हिस्सों में फिर से लॉकडाउन लगने और सेमीकंडक्टर्स की कमी के चलते चीन के वाहन उद्योग को 2022 में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
इलेक्ट्रिक कारों के लिए छूट जारी रख सकता है चीन
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के स्टेट काउंसिल एन्फोर्मेशन ऑफिस ने गुरुवार को नए एनर्जी व्हीकल्स की बिक्री को प्रोत्साहन देने और इलेक्ट्रिक कारों को खरीद कर से छूट जारी रखने के महत्व पर जोर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के कार बाजार में हाल में आई तेजी इनवेस्टर्स को आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। जून के आखिरी सप्ताह में, चीन में खुदरा वाहन बिक्री में मासिक आधार पर 28 फीसदी और सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
जगुआर लैंड रोवर को हो सकता है फायदा
चीन के कार बाजार में सुधार टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) के लिए अच्छी खबर है। कंपनी को ज्यादातर बिक्री चीन से हासिल होती है।
दुनिया की सबसे बड़े कार मार्केट में रिवाइवल से अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में डिमांड से जुड़ी चिंताओं को कम करने में मदद मिलेगी। अमेरिका और यूरोप में इन दिनों मंदी की आशंकाएं मजबूत होती जा रही हैं।
जून में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में मासिक आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पर 87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।