Get App

TCS शेयर का बायबैक कल खुलेगा, आप निवेशक हैं तो आपको ये जानना है जरूरी

TCS के शेयरों का बायबैक 9 मार्च से खुलकर 23 मार्च को बंद होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 4:09 PM
TCS शेयर का बायबैक कल खुलेगा, आप निवेशक हैं तो आपको ये जानना है जरूरी
TCS का पिछले 5 सालों में ये चौथा और सबसे बड़ा बायबैक ऑफर है

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services (TCS) के बोर्ड ने जनवरी में 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के लिए 4,00,00,000 स्टॉक वापस खरीदने के प्रस्ताव (buyback offer) को मंजूरी दी थी। TCS के शेयर का बायबैक ऑफर 9 मार्च को खुलेगा और 23 मार्च को बंद होगा। TCS ने कहा कि छोटे शेयरधारकों के लिए रिजर्व्ड कैटेगरी में बायबैक का अनुपात "रिकॉर्ड तिथि पर निवेशक के पास मौजूद प्रत्येक 7 इक्विटी शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर" होगा। जबकि जनरल कैटेगरी में अन्य सभी पात्र शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड तिथि को मौजूद प्रत्येक 108 इक्विटी शेयरों के लिए बायबैक का अनुपात 1 होगा।

आईटी की दिग्गज कंपनी पात्रता और टीसीएस के शेयर बायबैक के लिए पात्र इक्विटी शेयरधारकों के नाम निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि के रूप में ने 23 फरवरी, 2022 की तारीख तय की है।

16.6% के प्रीमियम पर पूरा होगा बायबैक

12 जनवरी, 2022 को टीसीएस के शेयर 3,857 रुपये पर बंद हुए। इसका मतलब है कि बाय-बैक को स्टॉक के अंतिम बंद भाव से 643 रुपये या 16.6% के प्रीमियम पर पूरा किया जाना है। कंपनी ने 20 जनवरी की रिकॉर्ड तारीख के साथ 7 रुपये के डिविडेंड की भी घोषणा की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें