Get App

Tech Mahindra में ब्रोकरेज की 21% अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि नए डील हासिल करने के लिए सस्टेनेबिलिटी इस समय अहम मानक बनकर उभर रहा है ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2021 पर 12:01 PM
Tech Mahindra में ब्रोकरेज की 21% अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश
जेफरीज का कहना है कि इस स्टॉक में 21 फीसदी का अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकता है।

जेफरीज की तरफ से BUY रेटिंग बनाए रखने के साथ ही Tech Mahindra के शेयरों में 2 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली है। जेफरीज ने इस स्टॉक में अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हुए 1,950 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जेफरीज का कहना है कि इस स्टॉक में 21 फीसदी का अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि नए डील हासिल करने के लिए सस्टेनेबिलिटी इस समय अहम मानक बनकर उभर रहा है । इसके साथ ही ग्राहक ESG ओबजेक्टिव हासिल करने के लिए आईटी कंपनियों को हायर कर रहे है। जिसका फायदा टेक महिंद्रा जैसे कंपनियों को मिलता दिख रहा है।

जेफरीज का कहना है कि रिमोट वर्किंग ने ESG मानकों में काफी सुधार किया है। अब ऐसा लग रहा है कि आगे कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए hybrid वर्किंग मॉडल लेकर आ सकती है जिसका फायदा टेक महिंद्रा जैसी आईटी कंपनियों को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें