Rupee All- Time Low: डॉलर के मुकाबले रुपया आज अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया 88.49 तक गिरा, जबकि पिछले सत्र में यह 88.31 पर बंद हुआ था। एशियाई करेंसीज की कमजोरी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने रुपये को दबाव में डाला। साथ ही अमेरिकी टैरिफ और H1B वीजा फीस में $100,000 की बढ़ोतरी से भी रुपये पर दोहरी मार पड़ी है।