Get App

Rupee All-Time Low: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, इन कारणों से बना दबाव

Rupee All- Time Low: डॉलर के मुकाबले रुपया आज अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया 88.49 तक गिरा, जबकि पिछले सत्र में यह 88.31 पर बंद हुआ था। एशियाई करेंसीज की कमजोरी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने रुपये को दबाव में डाला। साथ ही अमेरिकी टैरिफ और H1B वीजा फीस में $100,000 की बढ़ोतरी से भी रुपये पर दोहरी मार पड़ी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 10:46 AM
Rupee All-Time Low: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, इन कारणों से बना दबाव
रुपया 88.41 प्रति डॉलर पर खुला, जो सोमवार 22 सितंबर के 88.31 के बंद स्तर से कमजोर था, और शुरुआती कारोबार में ही 88.46 के ऑल टाईम लो को छू गया।

Rupee All- Time Low: डॉलर के मुकाबले रुपया आज अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया 88.49 तक गिरा, जबकि पिछले सत्र में यह 88.31 पर बंद हुआ था। एशियाई करेंसीज की कमजोरी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने रुपये को दबाव में डाला। साथ ही अमेरिकी टैरिफ और H1B वीजा फीस में $100,000 की बढ़ोतरी से भी रुपये पर दोहरी मार पड़ी है।

रुपया 88.41 प्रति डॉलर पर खुला, जो सोमवार 22 सितंबर के 88.31 के बंद स्तर से कमजोर था, और शुरुआती कारोबार में ही 88.46 के ऑल टाईम लो को छू गया। यह गिरावट तब आई जब एशियाई बाजारों में डॉलर में थोड़ी गिरावट आई।

एक महीने के नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड (एनडीएफ) बाजार ने पहले ही कमजोर शुरुआत का संकेत दे दिया था, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट में रुपया 88.31-88.32 के स्तर पर था।

इन कारणों से पड़ा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें