KEC International Shares: आरपीजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में आज 23 सितंबर को 8 फीसदी तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को 3,243 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। KEC इंटरनेशनल ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे अपने ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में कुल 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।