Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
16315 पर स्थित 20-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) के टूटने से मंदड़ियों को ताकत मिल रही है। ऐसे में निफ्टी एक बार फिर 15900 से 15735 के हाल के लो की तरफ जाता दिख सकता है
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16141 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16081 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16293 फिर 16385 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
एक दिन के ब्रेक के बाद 10 जून को बाजार में एक बार फिर मंदड़िए हावी होते दिखे थे। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 10 जून को बाजार करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। महंगाई और ग्रोथ से जुड़ी चिंता एक बार फिर से बाजार पर हावी होती दिखी थी। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1017 अंक यानी 1.8 फीसदी गिरकर 54303 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 276 अंक यानी 1.7 फीसदी गिरकर 16202 को स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्टों पर बियरिश कैंडल बनाया था।
बीते हफ्ते निफ्टी 2.3 फीसदी टूटा था। Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी जिस तेजी से टूटा है उससे एक पुल बैक की कोशिश की उम्मीद टूट गई है। इसके अलावा पिछले हफ्ते के शूटिंग स्टॉर जैसे फार्मेशन के बाद बना बड़ा बियरिश कैंडल एक बार फिर से बाजार पर कमजोरी आने की पुष्टि कर रहा है।
16315 पर स्थित 20-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) के टूटने से मंदड़ियों को ताकत मिल रही है। ऐसे में निफ्टी एक बार फिर 15900 से 15735 के हाल के लो की तरफ जाता दिख सकता है। फिलहाल निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 16324 पर बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर बंद होता है तो फिर इसमें साइडेवेज कंसोलीडेशन के संकेत मिलेंगे। फिलहाल इस समय इंडेक्स पर न्यूट्रल रहने की जरूरत है।
शुक्रवार को ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.83 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार में वोलैटिलिटी का मापक India VIX भी 2.27 फीसदी बढ़कर 19.58 के स्तर पर पहुंच गया था जो मंदड़ियों के पक्ष में है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16141 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16081 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16293 फिर 16385 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34303 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34122 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34709 फिर 34933 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
17000 की स्ट्राइक पर 24.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 18.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 18.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16300 पर भी 321 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17600 और फिर 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 44.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 31.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15000 की स्ट्राइक पर 26.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16200 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 14900 पर भी 2.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15000 पर 2.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16400 और फिर 16600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Alkem Laboratories, Balkrishna Industries, Muthoot Finance, ICICI Lombard General Insurance और Britannia Industries के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
10 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3973.95 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2831.07 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
13 जून को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Delta Corp F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
16 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 16 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें मेट्रोपोलिस, सिनजिन, टोरेंट पावर और फेडरल बैंक के नाम शामिल हैं।
61 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें फिन निफ्टी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंश, श्रीसीमेंट परसिस्टेंट और ओबेराय रियल्टी के नाम शामिल हैं।
92 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें गुजरात गैस लिमिटेड, बैंक निफ्टी, कोटक बैंक, रैमको सीमेंट और एचडीएफसी के नाम शामिल हैं।
29 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें अतुल, जेके सीमेंट, डाबर, वोल्टास के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)