Get App

कल इन शेयरों ने मचाया खूब धमाल, 5paise.com के रुचित जैन से जनिए क्या आगे भी करेंगे ये कमाल

कल के कारोबार में Adani Total Gas, MCX India और JSW Energy फोकस में रहे थे। Adani Total Gas कल 20 फीसदी की बढ़त के साथ 2383 रुपए पर जाता नजर आया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2022 पर 11:15 AM
कल इन शेयरों ने मचाया खूब धमाल, 5paise.com के रुचित जैन से जनिए क्या आगे भी करेंगे ये कमाल
कल के कारोबार में सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 52532 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी करीब 290 अंकों की बढ़त के साथ 15639 के स्तर पर बंद हुआ था

कल यानी 21 जून 2022 को बाजार करीब 2 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था। अब तक काफी पिट चुके बाजार में कल भारी शॉर्ट कवरिंग और लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों ने भी बाजार में तेजी का माहौल बनाया था। कल के कारोबार में सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 52532 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी करीब 290 अंकों की बढ़त के साथ 15639 के स्तर पर बंद हुआ था।

कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 3.5 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index भी 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में NSE पर हर एक गिरने वाले शेयर पर 5 से ज्यादा बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।

वोलैटिलिटी भी घटती नजर आई थी जिससे बुल्स को दलाल स्ट्रीट में वापसी करने में सहायता मिली थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 5.66 फीसदी की गिरावट के साथ 21.14 के स्तर पर आता नजर आया था। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर ये 20 के नीचे आ जाता हो तो बाजार में और स्थिरता आ जाएगी।

कल के कारोबार में Adani Total Gas, MCX India और JSW Energy फोकस में रहे थे। Adani Total Gas कल 20 फीसदी की बढ़त के साथ 2383 रुपए पर जाता नजर आया था। इसी तरह MCX India में 6.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और ये 1247 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह JSW Energy भी कल 8 फीसदी के बढ़त के साथ 211.4 को स्तर पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें