Credit Cards

शेयरखान की शॉपिंग लिस्ट में शामिल हैं ये स्मॉलकैप शेयर, दिखा सकते हैं 36% की अपसाइड

शेयर खान ने Radico Khaitan को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 1,475 रुपये का टार्गेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 1,241 रुपये पर नजर आ रहा है.

अपडेटेड Jan 11, 2022 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
शेयर खान ने नोसिल को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 348 रुपये का टार्गेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 256 रुपये पर नजर आ रहा है।

10 जनवरी को बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की । कल के कारोबार में सेसेंक्स-निफ्टी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी 18000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता नजर आया। ऐसे में शेयरखान ने 6 स्मॉलकैप शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है जिसमें 36 फीसदी तक की तेजी मुमकिन है। आइए इन स्टॉक्स पर डालें एक नजर ।

Jubilant FoodWorks | शेयर खान ने Jubilant FoodWorks को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 4,707 रुपये का टार्गेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 3,780 रुपये पर नजर आ रहा है। शेयर खान का कहना है कि लॉन्ग टर्म में इस शेयर में 24 फीसदी की अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकती है। कंपनी को घरेलू और विदेशी कारोबार में विस्तार का फायदा मिलेगा।

Schaeffler India | शेयर खान ने Schaeffler India को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 10,678 रुपये का टार्गेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 9,258 रुपये पर नजर आ रहा है। शेयर खान का कहना है कि लॉन्ग टर्म में इस शेयर में 15 फीसदी की अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकती है। शेयर खान को उम्मीद है कि आगे कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहेगा। कंपनी को इकोनॉमी में सामान्य स्थितियां बहाल होने का फायदा होगा।


Arihant Superstructures | इस स्टॉक पर Positive रेटिंग देते हुए शेयर खान ने इस स्टॉक पर 23-25 फीसदी की अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वित्त वर्ष 2021-24 की अवधि में कंपनी के कारोबार में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कंपनी को उसके बड़े लैंड बैक, मजबूत रेडी टू लॉन्च प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो का फायदा मिलेगा।

निफ्टी जल्द ही छू सकता है 18200 का लेवल, 2-3 हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Radico Khaitan | शेयर खान ने Radico Khaitan को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 1,475 रुपये का टार्गेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 1,241 रुपये पर नजर आ रहा है। शेयर खान का कहना है कि लॉन्ग टर्म में इस शेयर में 19 फीसदी की अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी को आगे भारत में प्रीमियम ब्रांड की तरफ बढ़ते रुझान का बड़ा फायदा मिलेगा।

Alembic Pharmaceutical | इस स्टॉक पर Positive रेटिंग देते हुए शेयर खान ने इस स्टॉक पर 25 फीसदी की अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

NOCIL | शेयर खान ने नोसिल को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 348 रुपये का टार्गेट दिया है। वर्तमान में यह शेयर 256 रुपये पर नजर आ रहा है। शेयर खान का कहना है कि लॉन्ग टर्म में इस शेयर में 36 फीसदी की अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 11, 2022 11:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।