Multibagger stock: ग्लोबल इकोनॉमी के कोरोना महामारी से जुझने के दौरान तमाम ऐसे स्टॉक रहे है जिन्होंने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। Kwality Pharmaceuticals का शेयर 2021 का एक ऐसा ही मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। पिछले 2 साल में Kwality Pharma का शेयर 25.55 रुपये से बढ़कर 404.55 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है।