Get App

इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने 8 महीने में दिया 7000% रिटर्न, आइए डालते है एक नजर

अक्सर पेनी स्टॉक शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी जोखिम भरे होते है क्योंकि इनमें लिक्विडिटी काफी कम होती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2021 पर 12:23 PM
इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने 8 महीने में दिया 7000% रिटर्न, आइए डालते है एक नजर
Gopala Polyplast के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक हाल के कारोबारी सत्रों में मुनाफावसूली के दबाव में रहा है।

Multibagger stock: अक्सर पेनी स्टॉक शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी जोखिम भरे होते है क्योंकि इनमें लिक्विडिटी काफी कम होती है। कोई भी एक अहम ट्रिगर इस तरह के स्टॉक में बड़ा उलट फेर करने की क्षमता रखता है लेकिन कोविड-19 के बाद बाजार में आई भारी बिकवाली के बाद तमाम पेनी स्टॉक ऐसे रहे है जिन्होंने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। Gopala Polyplast इस तरह का एक स्टॉक है।

वित्त वर्ष 2022 में Gopala Polyplast का शेयर प्राइस 9.10 रुपये (बीएसई पर 31 मार्च 2021 की क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 650 रुपये पर आ गया है। 8 महीने में इस स्टॉक में करीब 70 गुणा की तेजी देखने को मिली है।

Gopala Polyplast के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक हाल के कारोबारी सत्रों में मुनाफावसूली के दबाव में रहा है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 12 फीसदी गिरा है जबकि पिछले 6 महीने में यह शेयर 27.55 रुपये से बढ़कर 650 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक में 2260 फीसदी की बढ़त दिखाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें