ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईटी स्टॉक पर्सिस्टेंस सिस्टम्स (Persistent Systems) पर 1 साल की अवधि में 164 फीसदी से ज्यादा की रैली दिखाने के बावजूद अभी भी बुलिश है। बताते चलें कि पर्सिस्टेंस सिस्टम्स BFSI, हेल्थकेयर और हाईटेक कंपनियों को क्लाउंड, डेटा प्रोडक्ट और डिजाइन पर आधारित सेवाएं देती है।
वित्त वर्ष 2021 में इस आईटी कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में सालाना आधार पर जोरदार सुधार देखने को मिला है और इसकी ग्रोथ 13 फीसदी पर रही है। इसी तरह इसी अवधि में इसके मार्जिन में 248 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस स्टॉक में जारी अपने नोट में कहा है कि पिछले 5 साल में इस स्टॉक में करीब 7.5 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जनवरी 2017 में यह शेयर 570 रुपये पर था। वहीं जनवरी 2022 मेंयह शेयर 4300 के आसपास पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक की रेटिंग होल्ड से बदलकर Buy कर दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी में आ रही लगातार ग्रोथ को देखते हुए इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। अगले 12 महीने में हमें इस स्टॉक में 4985 रुपये देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि 1 साल की अवधि में Peristent Systems ने 164 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 25 फीसदी भागा है। वहीं साल 2022 में अब तक इस शेयर में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
Peristent Systems के अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने आईटी कवरेज में Larsen & Toubro Infotech (LTI) को भी शामिल किया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी की इंडस्ट्रीज लीडिंग ग्रोथ और मार्जिन में अच्छी बढ़त की वजह से इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए 8050 रुपये का टार्गेट होगा जो अगले 12 महीनों में हासिल हो सकता है।