पिछले हफ्ते बाजार में आई राहत की रैली में तमाम क्वालिटी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप का स्टॉक Titan Company भी एक ऐसा ही स्टॉक रहा है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में टाटा ग्रुप के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 2134 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जिसके चलते इस अवधि में बिगबुल को 720 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।