Get App

राकेश झुनझुनवाला को टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में कराई 720 करोड़ रुपये की कमाई, क्या आपने भी कर रखा है निवेश

राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,53,10,395 शेयर यानी 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 1:09 PM
राकेश झुनझुनवाला को टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में कराई 720 करोड़ रुपये की कमाई, क्या आपने भी कर रखा है निवेश
5 कारोबारी सत्रों में यह टाटा ग्रुप का स्टॉक 2134.30 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये पर आ गया है। पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर 160.70 रुपये प्रति शेयर यानी 7.50 फीसदी भागा है

पिछले हफ्ते बाजार में आई राहत की रैली में तमाम क्वालिटी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप का स्टॉक Titan Company भी एक ऐसा ही स्टॉक रहा है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में टाटा ग्रुप के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 2134 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जिसके चलते इस अवधि में बिगबुल को 720 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

Titan की शेयर प्राइस हिस्ट्री

5 कारोबारी सत्रों में यह टाटा ग्रुप का स्टॉक 2134.30 रुपये से बढ़कर 2295 रुपये पर आ गया है। पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर 160.70 रुपये प्रति शेयर यानी 7.50 फीसदी भागा है।

Titan में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें