किसी बड़ी मुसीबत में आप फंसे हो और निकलने की कोई सूरत नजर नहीं आए। ऐसे मुश्किल वक्त में कोई सुपरहीरो आपके सामने आ जाए तो क्या कहने! ये सिचुएशन किसी फिल्म या कॉमिक्स की स्वप्निल दुनिया जैसी है। मगर आप इस बात से शायद ही इनकार करेंगे कि हम सब ने कभी ना कभी किसी सुपरहीरो की कल्पना जरूर की होती है। हो सकता है कि अब भी आपको किसी सुपरहीरो का इंतजार हो। खैर, बाजार जिस तरह के उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है, वैसे में निवेशकों की मदद कोई सुपरहीरो ही कर सकता है। मार्केट को कभी मंदी का डर सता रहा है तो कभी ये रिकवरी की जद्दोजहद में दिखता है। ग्लोबल मंदी की आशंकाओं के बीच बाजार की दिशा समझाना कठिन है। पर घबराइये मत आज आवाज़ के इस स्पेशल शो "THOR MARKET AND PICK" में तीन एक्सपर्ट्स आपकी निवेश संबंधी मुश्किल आसान करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
