Credit Cards

बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी, दिग्गजों के पसंदीदा ये 10 स्टॉक्स 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई

बीते हफ्ते कुछ हैवी वेट स्टॉक अच्छा करते नजर आए लेकिन हफ्ते के आखिरी आधे हिस्से में यह बाजार के सेटिमेंट के सुधार में कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा पाए । ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह बहुत एग्रेसिव होकर दांव ना लगाएं और चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में ही किस्मत आजमाएं

अपडेटेड Jun 06, 2022 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement
हमें ग्लोबल डेवलपमेंट पर नजर रखनी चाहिए। निफ्टी के लिए इस समय 16400 का स्तर बहुत अहम नजर आ रहा है। जब तक निफ्टी 16400 के ऊपर स्थित है तब तक गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी

अमेरिका में महंगाई और ग्रोथ की चिंता से हमारे बाजार में भी आज दबाव में हैं। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा दबाव है। हलांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से 250 अंकों की रिकवरी आई है। इस बीच मॉर्गेन स्टैनली रिलायंस पर बुलिश नजर आ रहा है। इसने रिलायंस को ओवरवेट रेटिंग देते हुए 3253 रुपए का लक्ष्य दिया है। मॉर्गेन स्टैनली का कहना है कि कंपनी के रिफाइनिंग और पेटकेम मार्जिन में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। रिलायंस सिटी की भी पसंद में शामिल है।

उधर दरें बढ़ने की आशंका से रेट सेंसटिव सेक्टरों पर दबाव है। आज से RBI की 3 दिनों की MPC बैठक हो रही है। जानकारों का कहना है कि दरें चौथाई से आधा परसेंट तक बढ़ सकती हैं। आज के कारोबार में ऑटो रियल्टी जैसे रेट सेंसटिव सेक्टर दबाव में हैं। सरकारी बैंकों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। IT सेक्टर की भी 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। TCS,इंफोसिस, HCLटेक जैसे दिग्गजों के साथ मिडकैप IT शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है।

एंजेल वन के समीत चाव्हाण का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो अंतत: निफ्टी 16400 की बड़ी बाधा को पार कर चुका है लेकिन 16700-16800 इसके लिए अगली बाधा है। यह इसको पार करने के लिए यह संघर्ष करता नजर आ रहा है। शुक्रवार की बाजार की चाल से यह साफ होता है कि ट्रेडर्स में इस समय कॉन्फिडेंस का अभाव है। बाजार की मजबूती को लेकर उनमें बहुत भरोसा नहीं है। हालांकि ग्लोबल बाजार में हमें कुछ राहत मिलती दिखी है लेकिन अभी भी हम पूरी तरह मुश्किलों से बाहर नहीं है।


वर्तमान हफ्ते की बात करें तो इस दौरान हमें ग्लोबल डेवलपमेंट पर नजर रखनी चाहिए। निफ्टी के लिए इस समय 16400 का स्तर बहुत अहम नजर आ रहा है। जब तक निफ्टी 16400 के ऊपर स्थित है तब तक गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी। हालांकि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16800 अगली बाधा नजर आ रही है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो निफ्टी एक बार फिर 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूता नजर आएगा।

Daily Voice|रेपो रेट 5.15% तक पहुंच सकता है, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर देंगे मुनाफा : अनिल गेलानी

बीते हफ्ते कुछ हैवी वेट स्टॉक अच्छा करते नजर आए लेकिन हफ्ते के आखिरी आधे हिस्से में यह बाजार के सेटिमेंट के सुधार में कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा पाए । ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह बहुत एग्रेसिव होकर दांव ना लगाएं और चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में ही किस्मत आजमाएं।

एक्सपर्ट्स के सुझाए 10 टॉप ट्रेडिंग आइडियाज जिनमें 3-4 हफ्ते में मिल सकता है दमदार मुनाफा

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की पसंद

SRF: Buy | LTP: Rs 2,374 | इस स्टॉक में 2,200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

NOCIL: Buy | LTP: Rs 258.4 | इस स्टॉक में 240 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 320 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 24 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

JSW Steel: Sell | LTP: Rs 562.45 | इस स्टॉक में 580 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 520 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी की पसंद

Advanced Enzyme Technologies: Buy | LTP: Rs 297.25 | इस स्टॉक में 275 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 330 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Aegis Logistics: Buy | LTP: Rs 223.55 | इस स्टॉक में 210 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 247 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Century Textiles & Industries: Buy | LTP: Rs 889.1 | इस स्टॉक में 830 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 965 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 8.5फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Religare Broking के अजीत मिश्रा की पसंद

ICICI Prudential Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 549.20 | इस स्टॉक में 520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Mahindra & Mahindra Financial Services: Buy | LTP: Rs 186.45 | इस स्टॉक में 174 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 204 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

RBL Bank June Futures: Sell | LTP: Rs 106 | इस स्टॉक में 116 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 95 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Tradebulls Securities के सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

Zensar Technologies: Buy | LTP: Rs 308.2 | इस स्टॉक में 260 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 30 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Uttam Sugar Mills: Buy | LTP: Rs 290.75 | इस स्टॉक में 235 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 370 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 27 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Sun Pharma: Sell | LTP: Rs 865.10 | इस स्टॉक में 905 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 780 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।