अमेरिका में महंगाई और ग्रोथ की चिंता से हमारे बाजार में भी आज दबाव में हैं। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा दबाव है। हलांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से 250 अंकों की रिकवरी आई है। इस बीच मॉर्गेन स्टैनली रिलायंस पर बुलिश नजर आ रहा है। इसने रिलायंस को ओवरवेट रेटिंग देते हुए 3253 रुपए का लक्ष्य दिया है। मॉर्गेन स्टैनली का कहना है कि कंपनी के रिफाइनिंग और पेटकेम मार्जिन में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। रिलायंस सिटी की भी पसंद में शामिल है।