Get App

बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी, दिग्गजों के पसंदीदा ये 10 स्टॉक्स 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई

बीते हफ्ते कुछ हैवी वेट स्टॉक अच्छा करते नजर आए लेकिन हफ्ते के आखिरी आधे हिस्से में यह बाजार के सेटिमेंट के सुधार में कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा पाए । ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह बहुत एग्रेसिव होकर दांव ना लगाएं और चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में ही किस्मत आजमाएं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2022 पर 12:30 PM
बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी, दिग्गजों के पसंदीदा ये 10 स्टॉक्स 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं डबल डिजिट कमाई
हमें ग्लोबल डेवलपमेंट पर नजर रखनी चाहिए। निफ्टी के लिए इस समय 16400 का स्तर बहुत अहम नजर आ रहा है। जब तक निफ्टी 16400 के ऊपर स्थित है तब तक गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी

अमेरिका में महंगाई और ग्रोथ की चिंता से हमारे बाजार में भी आज दबाव में हैं। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा दबाव है। हलांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से 250 अंकों की रिकवरी आई है। इस बीच मॉर्गेन स्टैनली रिलायंस पर बुलिश नजर आ रहा है। इसने रिलायंस को ओवरवेट रेटिंग देते हुए 3253 रुपए का लक्ष्य दिया है। मॉर्गेन स्टैनली का कहना है कि कंपनी के रिफाइनिंग और पेटकेम मार्जिन में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। रिलायंस सिटी की भी पसंद में शामिल है।

उधर दरें बढ़ने की आशंका से रेट सेंसटिव सेक्टरों पर दबाव है। आज से RBI की 3 दिनों की MPC बैठक हो रही है। जानकारों का कहना है कि दरें चौथाई से आधा परसेंट तक बढ़ सकती हैं। आज के कारोबार में ऑटो रियल्टी जैसे रेट सेंसटिव सेक्टर दबाव में हैं। सरकारी बैंकों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। IT सेक्टर की भी 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। TCS,इंफोसिस, HCLटेक जैसे दिग्गजों के साथ मिडकैप IT शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है।

एंजेल वन के समीत चाव्हाण का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो अंतत: निफ्टी 16400 की बड़ी बाधा को पार कर चुका है लेकिन 16700-16800 इसके लिए अगली बाधा है। यह इसको पार करने के लिए यह संघर्ष करता नजर आ रहा है। शुक्रवार की बाजार की चाल से यह साफ होता है कि ट्रेडर्स में इस समय कॉन्फिडेंस का अभाव है। बाजार की मजबूती को लेकर उनमें बहुत भरोसा नहीं है। हालांकि ग्लोबल बाजार में हमें कुछ राहत मिलती दिखी है लेकिन अभी भी हम पूरी तरह मुश्किलों से बाहर नहीं है।

वर्तमान हफ्ते की बात करें तो इस दौरान हमें ग्लोबल डेवलपमेंट पर नजर रखनी चाहिए। निफ्टी के लिए इस समय 16400 का स्तर बहुत अहम नजर आ रहा है। जब तक निफ्टी 16400 के ऊपर स्थित है तब तक गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी। हालांकि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16800 अगली बाधा नजर आ रही है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो निफ्टी एक बार फिर 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूता नजर आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें