15 जुलाई 2022 को खत्म हुए हफ्ते में बाजार साप्ताहिक आधार पर 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। पिछले हफ्ते लगातार 4 कारोबारी दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। लेकिन शुक्रवार को बाजार अच्छी वापसी करता दिखा था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने हैमर जैसा पैटर्न बनाया था। इसको आमतौर पर ट्रेंड रिवर्सल माना जाता है। यहां तक की वीकली चार्ट पर भी इनसाइड बॉडी हैमर जैसा पैटर्न बना था। पिछले हफ्ते निफ्टी 171 अंक गिरकर 16049 के स्तर पर सेटल हुआ था। अब अगर निफ्टी 16,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर कायम रहता है तो नियर टर्म में इसमें 16275 का स्तर देखने को मिल सकता है जो 8 जुलाई का इसका टॉप लेवल है। निफ्टी के लिए अब 15,927 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।
