Get App

निफ्टी में जल्द ही 16300 का स्तर मुमकिन, आज के 10 टॉप ट्रेडिंग स्टॉक्स जो 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं छप्पर फाड़ कमाई

बाजार जानकारों का कहना है कि वोलैटिलिटी कम होने से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। अगर वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 18 के स्तर के नीचे फिसलता है तो बाजार में और स्थिरता आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 12:11 PM
निफ्टी में जल्द ही 16300 का स्तर मुमकिन, आज के 10 टॉप ट्रेडिंग स्टॉक्स जो 3-4 हफ्तों में करा सकते हैं छप्पर फाड़ कमाई
ऊपर की तरफ निफ्टी अब 16,250 के स्तर पर अटक सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15925 पर सपोर्ट दिख रहा है

15 जुलाई 2022 को खत्म हुए हफ्ते में बाजार साप्ताहिक आधार पर 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। पिछले हफ्ते लगातार 4 कारोबारी दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। लेकिन शुक्रवार को बाजार अच्छी वापसी करता दिखा था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने हैमर जैसा पैटर्न बनाया था। इसको आमतौर पर ट्रेंड रिवर्सल माना जाता है। यहां तक की वीकली चार्ट पर भी इनसाइड बॉडी हैमर जैसा पैटर्न बना था। पिछले हफ्ते निफ्टी 171 अंक गिरकर 16049 के स्तर पर सेटल हुआ था। अब अगर निफ्टी 16,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर कायम रहता है तो नियर टर्म में इसमें 16275 का स्तर देखने को मिल सकता है जो 8 जुलाई का इसका टॉप लेवल है। निफ्टी के लिए अब 15,927 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

डेली चार्ट पर RSI (relative strength index) और Stochastic जैसे इंडीकेटर भी तेजी के संकेत दे रहे हैं। Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक इनसाइड बॉडी हैमर जैसा फार्मेशन बना लिया है। ये बुल्स और बीयर्स के बीच अनिश्चितता का संकेत है। बुल्स के लिए डेली चार्ट पर RSI (relative strength index) और Stochastic जैसे इंडीकेटर पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुल्स के लिए अब 50-day SMA (16027 पर स्थित) और 16000 का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेवल का काम करेगा।

Trade Spotlight : शुक्रवार को इन शेयरों ने मचाया धमाल, जानिए क्या ये अब भी कर सकते हैं कमाल

अमोल अठावले का मानना है कि बाजार में नई तेजी के पूरे संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए 16,000-16,050 पर शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर और तेजी आती दिख सकती है और निफ्टी हमें 16200-16300 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, दूसरी तरफ अगर निफ्टी 50-day SMA यानी 15850 के नीचे बंद होता है तो फिर और कमजोरी आ सकती है और निफ्टी 15700-15650 के स्तर पर फिसल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें