Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17339 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17281 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17465 फिर 17532 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 8:28 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
8 अगस्त को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है

5 अगस्त को बाजार में वोलैटिलिटी देखने के मिली थी लेकिन कारोबार का अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे। 5 अगस्त को ही आरबीआई पॉलिसी भी आई थी। बता दें कि इसके पहले 4 अगस्त को बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी। पिछले कारोबारी दिन चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर, एफएमसीजी और आईटी शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया था। Sensex 89 अंकों की बढ़त के साथ 58388 को स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 17397 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट डोजी जैसा पैटर्न बनाया था।

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि बाजार इस समय अपना मोमेंटम खोता नजर आ रहा है। पिछले हफ्ते बाजार 346 अंकों के छोटे दायरे में घूमता रहा जिसके चलते एक नैरो बुल कैंडल बनता दिखा। वहीं डेली चार्ट पर डोजी जैसा पैटर्न बनता दिखा। उन्होंने आगे कहा कि वीकली चार्ट पर ओवरबॉट लेवल के साथ ही हमें कुछ डेली मोमेंट ऑसीलेटरों से भी बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं। इससे बाजार में जल्दी ही गिरावट की उम्मीद बन रही है। ऐसे में अगर अगले कारोबारी सत्र में निफ्टी 17348 के नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट 17160 और फिर इसके बाद 17018 और 16947 तक जा सकती है जो 29 जुलाई को बना बुलिश गैप जोन है। इसके विपरीत अगर निफ्टी 17500 के ऊपर बंद होता है तो फिर ये निफ्टी 17800 तक जा सकती है।

पिछले कारोबारी दिन ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला था। Nifty मिड कैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 0.06 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें