Credit Cards

Trade Spotlight : इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, आनंद राठी के जिगर एस पटेल से जानें अब इनमें क्या करें

डेली चार्ट पर देवयानी इंटरनेशनल 190-200 रुपए पर स्थित अपने रजिस्टेंस लेवल के करीब दिख रहा है। पिछले 1 महीने से ये स्टॉक 33 फीसदी की तेजी दिखा चुका है

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 9:31 AM
Story continues below Advertisement
कल के कारोबार में रोसारी बॉयोटेक (Rossari Biotech)में भारी वॉल्यूम के साथ क्लॉसिक ब्रेक आउट देखने को मिला जो इस स्टॉक में आगे भी तेजी कायम रहने का संकेत है

3 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन कंसोलीडेशन देखने को मिला। लेकिन बाजार पर बुल्स की पकड़ कायम रही और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। कल के कारोबार में Sensex 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 58350 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 43 अंक बढ़कर 17388 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लगातार 5वें दिन हायर हाई हायर लो फार्मेशन के साथ एक स्मॉल बॉडी बुलिश कैंडल बनाया। लेकिन कल के कारोबार में मार्केट ब्रेथ कमजोर रही और ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली। कल Nifty मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था। NSE पर कल हर एक बढ़ने वाले शेयर पर दो गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।

भारतीय बाजारों ने जुलाई में दुनिया के अधिकांश बाजारों की तुलना में दिया बेहतर रिटर्न, जानिए क्या रही वजह

Rossari Biotech, Devyani International और Greenply Industries में कल जोरदार एक्शन देखने को मिला था। Rossari Biotech कल 5.8 फीसदी की तेजी के साथ 945 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह Devyani International 5.6 फीसदी की बढ़त के साथ 186.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Greenply Industries अपने इंट्राडे हाई से काफी ज्यादा फिसलकर कारोबार के अंत में 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 184.8 के स्तर पर बंद हुआ था।


आइए आनंद राठी (Anand Rathi) के जिगर एस पटेल से जानते हैं कि अब इन शेयरों में क्या करना चाहिए।

Rossari Biotech:कल के कारोबार में रोसारी बॉयोटेक (Rossari Biotech)में भारी वॉल्यूम के साथ क्लॉसिक ब्रेक आउट देखने को मिला जो इस स्टॉक में आगे भी तेजी कायम रहने का संकेत है। जिनके पास ये स्टॉक है वो इसमें बने रहें। वर्तमान स्तरों पर नई खरीदारी भी की जा सकती है। इस स्टॉक में 1,100 रुपए तक की तेजी मुमकिन है जबकि 875 रुपए पर इसके लिए सपोर्ट दिख रहा है।

Devyani International: डेली चार्ट पर देवयानी इंटरनेशनल 190-200 रुपए पर स्थित अपने रजिस्टेंस लेवल के करीब दिख रहा है। पिछले 1 महीने से ये स्टॉक 33 फीसदी की तेजी दिखा चुका है। अगर किसी पास ये शेयर है तो 190-195 रुपए के बीच इसमें अब कुछ मुनाफा वसूली कर लें। लेकिन वर्तमान लेवल पर इस स्टॉक में नई खरीदारी की सलाह नहीं होगी। हाय प्राइस पर इस स्टॉक में भारी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है जो अब इसके थकने के संकेत दे रहा है।

Greenply Industries:इस स्टॉक में तेजी के संकेत कायम हैं। वर्तमान लेवल पर भी इस स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है। वहीं थोड़ा नीचे आने पर 178 रुपए के आसपास इसमें और खरीदारी करें। इस स्टॉक में 220 रुपए का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। वहीं, इसके लिए 170 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।