बाजार ओवरसोल्ड नजर आ रहा था जिसके चलते कल के कारोबार में लगातार 6 दिनों की गिरावट थमती नजर आई और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। कल के कारोबार में बाजार को एफएमसीजी और आईटी स्टॉक्स के अलावा HDFC twins से भी मजबूत सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स कल 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 51598 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 57 अंकों की बढ़त के साथ 15,350 पर बंद हुआ था।