Credit Cards

Vedanta Ltd के शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट, सेमीकंडक्टर बिजनेस पर दी यह सफाई पड़ी भारी

वेदांता लि. ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेमीकंडक्टर बिजनेस उसके कंट्रोल में नहीं है और यह उसकी पूर्ण होल्डिंग कंपनी-वोल्कन इनवेस्टमेंट (Volcan Investments) के तहत आएगा

अपडेटेड Sep 16, 2022 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
पिछले दो दिनों में लगभग 13 फीसदी की मजबूती दर्ज करने वाले वेदांता लिमिटेड के शेयर पर उसके मैनेजमेंट की सफाई भारी पड़ी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Vedanta Share Price : पिछले दो दिनों में लगभग 13 फीसदी की मजबूती दर्ज करने वाले वेदांता लिमिटेड के शेयर पर उसके मैनेजमेंट की सफाई भारी पड़ी है। शुक्रवार, 16 सितंबर को कंपनी के शेयर 7 फीसदी की गिरावट के साथ 287 रुपये पर खुले और 10.30 बजे शेयर 6 फीसदी कमजोरी के साथ 295 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

    दरअसल वेदांता लि. ने गुरुवार की शाम को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेमीकंडक्टर बिजनेस उसके कंट्रोल में नहीं है और यह उसकी पूर्ण होल्डिंग कंपनी-वोल्कन इनवेस्टमेंट (Volcan Investments) के तहत आएगा।

    स्टॉक एक्सचेंजेस के नोटिस पर दी सफाई

    कंपनी ने दो दिन पहले कहा था कि वह फॉक्सकॉन के साथ मिलकर गुजरात में एक सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी और दो साल के भीतर प्रोडक्ट बाजार में आ जाएंगे। इसके बाद उसे यह सफाई देनी पड़ी है। इस तरह की खबरें सामने आने के बाद स्टॉक एक्सचेंजेस ने वेदांता से स्पष्टीकरण मांगा था।

    शेयर बाजारों को दिए जवाब में कंपनी ने कहा, “हम दोहराते हैं कि सेमीकंडक्टर का प्रस्तावित बिजनेस वेदांता लिमिटेड के अधीन नहीं हैं और हम समझते हैं कि यह वेदांता लिमिटेड की पूर्ण होल्डिंग कंपनी Volcan Investments के तहत आएगी।”


    Vedanta Share Price: एक दिन में 13% भागे शेयर, चिप प्रोजेक्ट के चलते बढ़ी खरीदारी

    दिए थे विरोधाभासी बयान

    कंपनी ने 16 फरवरी को भी इसी तरह एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का प्रस्तावित बिजनेस वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के तहत नहीं है और हम समझते हैं कि यह होल्डिंग कंपनी के अधीन होगा।

    हालांकि, 13 सितंबर की एक प्रेस रिलीज कहा गया, “वेदांता के पास जेवी की 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी, वहीं फॉक्सकॉन के पास 40 फीसदी होगी। जेवी अगले दो साल में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना देखेगी।” यह फरवरी के एक्सचेंज नोटिस के विपरीत नजर आता है।

    इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 3 साल में दिया 111% रिटर्न, अब दे रहा 100% डिविडेंड, जानिए डिटेल

    चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने दिया था यह बयान

    ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सीएनबीसी टीवी-18 को दिए एक इंटरव्यू में यह कहकर भ्रम की स्थिति को और बढ़ा दिया कि जेवी के लिए फंडिंग लिस्टेड एंटिटी से होने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वेदांता महाराष्ट्र में आईफोन का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर भी विचार कर रही है। इससे फिर से सवाल उठ रहा था कि क्या यह वेदांता लि. का है या वेदांता रिसोर्सेज का?

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।