Credit Cards

Warren Buffett को Paytm में हो रहा नुकसान, जानिए और कौन से दिग्गज निवेशकों को इसके IPO में लगे झटके

Paytm की लिस्टिंग के बाद उसकी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की वैल्युएशन 20 अरब डॉलर से घटकर 7.8 अरब डॉलर रह गई है

अपडेटेड Jan 31, 2022 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
लिस्टिंग के बाद से अभी तक पेटीएम के शेयर लगभग 58 फीसदी टूट चुके हैं

Warren Buffett investment in Paytm shares : भारत के सबसे बड़े IPO पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट कंपनी के शुरुआती निवेशकों के लिए एक महंगा सबक साबित हो रही है। 18 नवंबर को लिस्टिंग के बाद से अभी तक पेटीएम के शेयर लगभग 58 फीसदी टूट चुके हैं। उसकी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd.) की वैल्युएशन 20 अरब डॉलर से घटकर 7.8 अरब डॉलर रह गई है।

बफे की बर्कशायर हैथवे इंक ने 2018 में किया था निवेश

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (SoftBank Group Corp.) ने 2017 में लगभग 7 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर भारतीय कंपनी में निवेश किया था। उन्होंने कहा कि बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.) ने 2018 में 10 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्युएशन पर वन 97 में निवेश किया था और टी. रो प्राइस ग्रुप इंक (T. Rowe Price Group Inc) ने इसके अगेल साल 16 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर इसमें निवेश किया था।

IPO News: Naaptol की प्राइमरी मार्केट से 1000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, जानिए अहम बातें


जुलाई-सितंबर में कंपनी को 4.74 अरब रुपये का नुकसान

पेटीएम को अपने निवेशकों और एनालिस्ट्स को दिग्गज डिजिटल पेमेंट कंपनी के बिजनेस मॉडल की क्षमताओं के बारे में समझाने के लिए जूझना पड़ रहा है। बढ़ते खर्च के बीच, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का घाटा बढ़कर 4.74 अरब रुपये (6.3 करोड़ डॉलर) हो गया। ग्लोबल इक्विटी में बिकवाली के बीच इसके शेयरों में गिरावट से उन टेक कंपनियों की संभावनाओं पर भी असर पड़ा है, जो भारतीय बाजार में IPO लाने की तैयारी कर रही हैं। बीते साल भारत में पहली बार शेयर बेचने वाली 40 फीसदी से ज्यादा कंपनियों पर दबाव बना हुआ है।

Budget 2022: आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता इन 10 स्टॉक पर है बुलिश, बजट से हो सकता है फायदा

सॉफ्टबैंक और एंट ग्रुप की हिस्सेदारी की वैल्युएशन के संबंध में भेजे गए ईमे पर पेटीएम के एक प्रतिनिधि ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कंपनी का स्टॉक सोमवार को लगभग 1.60 फीसदी की मजबूती के साथ 917.60 रुपये (दोपहर 12.15 बजे) पर कारोबार कर रहा था। जैकमा की एंट 25 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पेटीएम की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है।

सॉफ्टबैंक और टी. रो प्राइस ने कमेंट देने से इनकार कर दिया, हीं बर्कशायर हैथे और एंट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

पेटीएम ने आईपीओ से जुटाए थे 2.5 अरब डॉलर

पेटीएम ने अपने आईपीओ के जरिये 2.5 अरब डॉलर जुटाए थे। पेटीएम का शेयर बाजार में आगाज 1990 के दशक के डॉट कॉम बबल इरा के बाद से अभी तक किसी बड़ी टेक कंपनी का सबसे खराब प्रदर्शन था। ऑफर डॉक्युमेंट के मुताबिक, प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स का एक साल का लॉक-इन नवंबर में एक्सपायर हो गया। पेटीएम डिजिटल लोन, इंश्योरेंस, वैल्थ मैनेजमेंट और स्टॉकब्रोकिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।