ब्रोकरेज फर्म हेलियस कैपिटल (Helios Capital) के फाउंडर समीर अरोड़ा का कहना है कि चुनाव से एक साल पहले लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के स्टॉक की परफॉर्मेंस, सूचकांकों की परफॉर्मेंस से बेहतर हो जाती है। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस दौरान कंपनी को ज्यादा ऑर्डर मिलने की वजह से ऐसा होता है।
हेलियस कैपिटल ने 2004 से 2019 के दौरान हुए पिछले 4 लोकसभा चुनावों से पहले L&T शेयरों की परफॉर्मेंस को ट्रैक किया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, चुनाव के बाद तीन साल के दौरान कंपनी में अंडरपरफॉर्मेंस का पैटर्न देखने को मिला, जबकि चुनाव से एक साल पहले आउटपरफॉर्मेंस का पैटर्न नजर आया। अरोड़ा ने इस साइकल के पैटर्न के आधार पर L&T के स्टॉक में निवेश किया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 4 जुलाई के L&T का शेयर 0.32 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2461.85 रुपये पर बंद हुए। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ( Jefferies) ने इस स्टॉक के लिए बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए 2,900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जेफरीज का कहना है कि L&T के पास 481अरब डॉलर का ऑर्डर है और कंपनी ने ब्रोकरेज फर्म के तिमाही रेवन्यू से जुड़े अनुमानों को पूरा किया है। कंपनी के लिए बढ़ी हुई टारगेट प्राइस, मौजूदा मार्केट प्राइस 2,466 रुपये से 18 पर्सेंट ज्यादा है।
मार्च को खत्म तिमाही में कंपनी की सेल्स में सालाना 17 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह 1,83,341 करोड़ रुपये रहा। फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह 12,531 करोड़ रुपये रहा। L&T का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 15 पर्सेंट है, जबकि प्रति शेयर अर्निंग 74.50 रुपये है। L&T के शेयरों ने पिछले महीने 9 पर्सेंट का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में कंपनी का रिटर्न 56 पर्सेंट रहा है।