क्या Maruti Suzuki को वापस हासिल होगा 50% मार्केट शेयर, जानें क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस

सभी ब्रोकरेज हाउसेज की मारुति सुजुकी पर राय निगेटिव नहीं है

अपडेटेड Jun 29, 2022 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki के शेयर में पिछले छह सत्रों में 11 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी नजर आई है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में बुधवार 29 जून को लगातार सातवें सत्र में तेजी देखने को मिली। शेयर बाजारों में कमजोरी रहने के बावजूद मारुति के स्टॉक में मजबूती रही। ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस कंपनी पर मिली-जुली राय दी है। इसके बावजूद इसमें पिछले कुछ सत्रों से उछाल नजर आ रहा है। CLSA के मुताबिक मार्च 2024 के पहले मारुति सुजुकी का 50 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने का लक्ष्य एक सपना बना हुआ है।

मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल के मामले में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से नीचे आ गई। वहीं एसयूवी सेगमेंट में इसकी मौजूदगी भी सीमित नजर आई जबकि इस सेगमेंट की लोकप्रियता देश में बढ़ती हुई नजर आ रही है।

सीएलएसए के अनुसार कंपनी को फिर से पैसेंजर व्हीकल में 50 प्रतिशत की मार्केट हिस्सेदारी को हासिल करने के लिए 23,000 करोड़ रुपये के इंक्रीमेंटल रेवन्यू, EBITDA 2,800 करोड़ रुपये और 10.8 प्रतिशत के मार्जिन की जरूरत है।


सीएलएसए ने कहा कि एसयूवी, हैचबैक और मल्टीपरपज व्हीकल (MPV) सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह कठिन होगा। ब्रोकरेज ने मारुति सुजुकी पर 7,053 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'बिक्री' की रेटिंग बनाए रखी है।

टाटा स्टील के शेयर में JP Morgan को 58% तेजी की उम्मीद, स्टॉक आज 1% उछला

वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी पर सभी ब्रोकरेज की राय निगेटिव नहीं है।

वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को उम्मीद है कि मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2024 तक लगभग 600 बीपीएस बढ़कर 49 प्रतिशत हो जाएगी। कंपनी की चार एसयूवी की लॉन्च सहित अन्य मॉडल की लॉन्चिंग पाइपलाइन में होने के कारण कंपनी के कारोबार को फायदा होगा।

मोतीलाल ओसवाल का टारगेट प्राइस मंगलवार के बंद भाव से करीब 17.8 प्रतिशत अधिक है।

वहीं दूसरे ब्रोकरेज BofA Securities ने स्टॉक पर 9,500 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। इनके द्वारा सुझाया गया लक्ष्य मंगलवार के बंद भाव से 11.9 प्रतिशत ऊपर है।

सोमवार को ब्रोकरेज ने ऑटो कंपनी के लिए अपनी अर्निंग पर शेयर (ईपीएस) में 7-9 प्रतिशत की वृद्धि की है। इसमें उन्होंने कई अनुकूल फैक्टर्स का हवाला दिया गया जिससे नतीजों में सुधार देखने को मिल सकता है।

बता दें कि पिछले छह सत्रों में मारुति सुजुकी के शेयरों में 11 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी नजर आई है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।