देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में बुधवार 29 जून को लगातार सातवें सत्र में तेजी देखने को मिली। शेयर बाजारों में कमजोरी रहने के बावजूद मारुति के स्टॉक में मजबूती रही। ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस कंपनी पर मिली-जुली राय दी है। इसके बावजूद इसमें पिछले कुछ सत्रों से उछाल नजर आ रहा है। CLSA के मुताबिक मार्च 2024 के पहले मारुति सुजुकी का 50 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने का लक्ष्य एक सपना बना हुआ है।
