Get App

क्या Maruti Suzuki को वापस हासिल होगा 50% मार्केट शेयर, जानें क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस

सभी ब्रोकरेज हाउसेज की मारुति सुजुकी पर राय निगेटिव नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2022 पर 4:18 PM
क्या Maruti Suzuki को वापस हासिल होगा 50% मार्केट शेयर, जानें क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस
Maruti Suzuki के शेयर में पिछले छह सत्रों में 11 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी नजर आई है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में बुधवार 29 जून को लगातार सातवें सत्र में तेजी देखने को मिली। शेयर बाजारों में कमजोरी रहने के बावजूद मारुति के स्टॉक में मजबूती रही। ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस कंपनी पर मिली-जुली राय दी है। इसके बावजूद इसमें पिछले कुछ सत्रों से उछाल नजर आ रहा है। CLSA के मुताबिक मार्च 2024 के पहले मारुति सुजुकी का 50 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने का लक्ष्य एक सपना बना हुआ है।

मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल के मामले में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से नीचे आ गई। वहीं एसयूवी सेगमेंट में इसकी मौजूदगी भी सीमित नजर आई जबकि इस सेगमेंट की लोकप्रियता देश में बढ़ती हुई नजर आ रही है।

सीएलएसए के अनुसार कंपनी को फिर से पैसेंजर व्हीकल में 50 प्रतिशत की मार्केट हिस्सेदारी को हासिल करने के लिए 23,000 करोड़ रुपये के इंक्रीमेंटल रेवन्यू, EBITDA 2,800 करोड़ रुपये और 10.8 प्रतिशत के मार्जिन की जरूरत है।

सीएलएसए ने कहा कि एसयूवी, हैचबैक और मल्टीपरपज व्हीकल (MPV) सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह कठिन होगा। ब्रोकरेज ने मारुति सुजुकी पर 7,053 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'बिक्री' की रेटिंग बनाए रखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें