Get App

Windfall tax खत्म, ढाई साल बाद सरकार ने किया विंडफॉल टैक्स हटाने का फैसला

सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सरकार द्वारा स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) यानी कि विंडफॉल हटाया गया है। इसके साथ ही क्रूड प्रोडक्शन से भी विंडफॉल टैक्स हटाया गया है। सरकार ने विंडफॉल टैक्स या SAED को स्क्रैप कर दिया है। सरकार के इस फैसले से ATF, पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट से SAED खत्म हो जायेगा

Lakshman Royअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 6:17 PM
Windfall tax खत्म, ढाई साल बाद सरकार ने किया विंडफॉल टैक्स हटाने का फैसला
सरकार ने विंडफॉल टैक्स खत्म करने बारे में लोकसभा में नोटिफिकेशन पेश किया है। इससे अब पेट्रो क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स खत्म हो जायेगा

भारत सरकार की तरफ से तेल कंपनियों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। तेल कंपनियों के अच्छे दिन आने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि सरकार ने विंडफॉल टैक्स खत्म करने का फैसला किया है। इससे ओएनजीसी (ONGC), ऑयल इंडिया (OIL INDIA) और रिलायंस (RELIANCE) जैसी कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार का क्रूड से विंडफॉल टैक्स और सेस हटाने का फैसला सामने आया है। इसके साथ ही सरकार ने ATF, पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट से स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी भी खत्म करने का फैसला किया है। सरकार द्वारा ये टैक्स जुलाई 2022 में लगाया गया था।

ढाई साल बाद आखिरकार हटा विंडफॉल टैक्स

करीब ढाई साल बाद आखिरकार सरकार ने विंडफॉल टैक्स हटाने का फैसला किया है। इस बड़ी खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए हमारे सहयोगी चैनल के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि विंडफॉल टैक्स खत्म कर दिया गया है। सरकार ने विंडफॉल टैक्स और सेस हटाने का फैसला किया है।

लक्ष्मण ने कहा कि सरकार द्वारा स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (Special Additional Excise Duty) SAED) यानी कि विंडफॉल हटाया गया है। सरकार के इस फैसले से ATF, पेट्रोल, डीजल एक्सपोर्ट से SAED खत्म हो जायेगा। इसके साथ ही क्रूड प्रोडक्शन से भी विंडफॉल टैक्स हटाया गया है। सरकार ने विंडफॉल टैक्स या SAED को स्क्रैप कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें