घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स में अगले महीने से दो नए मेहमान शामिल होने वाले हैं। टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) अगले महीने से सेंसेक्स में शामिल होंगे। ये स्टॉक्स इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) की जगह लेंगे। यह खुलासा बीएसई लिमिटेड की सब्सिडरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। ये बदलाव अगले महीने 23 जून 2025 को प्रभावी होंगे। इस बदलाव का काफी असर होता है क्योंकि सेंसेक्स को ट्रैक करने वाले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) और म्यूचुअल फंड्स इनके हिसाब से अपने पोर्टफोलियो को एडजस्ट करते हैं। बीएसई के मुताबिक इंडेक्स में बदलाव मार्केट के लिए अहम घटना होती है क्योंकि इससे मार्केट में लोगों को पता चलता है कि फंड्स किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।