Super Iron Foundry IPO: सुपर आयरन फाउंड्री के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होना है। इसका आईपीओ ओवरऑल 1.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 15 रुपये यानी 13.89 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की प्रीमियम लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE SME पर 19 मार्च को एंट्री होगी।