Get App

Super Iron Foundry IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

Super Iron Foundry IPO: सुपर आयरन फाउंड्री म्यूनिसिपल कास्टिंग्स, डक्टाइल आयरन पाइप फिटिंग्स, ऑटोमोटिव कास्टिंग्स, एग्रीकल्चरल कास्टिंग्स (रोलर्स और क्रॉसस्किल्स), रेलवे कास्टिंग्स और कास्ट-आयरन काउंटरवेट्स बनाती है। अब इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग होने वाली है। चेक करें कि ग्रे मार्केट से लिस्टिंग पर कितने मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 1:07 PM
Super Iron Foundry IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश
Super Iron Foundry IPO: सुपर आयरन फाउंड्री के ₹68.05 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹108 भाव और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए।

Super Iron Foundry IPO:  सुपर आयरन फाउंड्री के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होना है। इसका आईपीओ ओवरऑल 1.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 15 रुपये यानी 13.89 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की प्रीमियम लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE SME पर 19 मार्च को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Super Iron Foundry चुनें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें