Yes Bank Share Price: जब कोई कंपनी अपने वित्तीय नतीजे को जारी करने वाली होती है या कर देती है तो इस दौरान शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। निवेशकों के मूड से रिजल्ट आने की उम्मीद हो तो शेयर चढ़ते हैं और मूड के हिसाब से रिजल्ट नहीं आया तो शेयर लोट जाते हैं। ऐसा ही कुछ बैंकों के साथ भी होता है। पिछले हफ्ते शनिवार को निजी सेक्टर के Yes Bank ने जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे। इसके नतीजे को लेकर निवेशक काफी उत्साहित थे तो शेयर पिछले कारोबारी हफ्ते 4 फीसदी उछल गए थे। हालांकि प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ने के बावजूद कुछ कसौटियों पर यह निवेशकों के हिसाब से नहीं रहा तो महज तीन कारोबारी दिन में यह 6 फीसदी टूट गया और ब्रोकरेज आगे भी गिरावट के आसार देख रहे हैं।