Get App

Yes Bank को तगड़ा मुनाफा लेकिन शेयर में भारी गिरावट, इन 6 पैमाने पर चुनें बढ़िया बैंकिंग शेयर

How to read Bank Result: नतीजे आने से पहले एक कारोबारी हफ्ते में Yes Bank के शेयर 4% उछल गए थे। हालांकि प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ने के बावजूद नतीजे के बाद महज दो कारोबारी दिन में यह 6% टूट गया और ब्रोकरेज आगे भी गिरावट के आसार देख रहे हैं। आखिर बैंक के नतीजों में क्या देखना चाहिए? इसे लेकर यहां जरूरी मानक दिए जा रहे हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 7:50 PM
Yes Bank को तगड़ा मुनाफा लेकिन शेयर में भारी गिरावट, इन 6 पैमाने पर चुनें बढ़िया बैंकिंग शेयर
How to read Bank Result: बैंक का रिजल्ट अच्छा है या नहीं, इसे लेकर 6 अहम रेश्यो के आधार पर फैसला ले सकते हैं।

Yes Bank Share Price: जब कोई कंपनी अपने वित्तीय नतीजे को जारी करने वाली होती है या कर देती है तो इस दौरान शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। निवेशकों के मूड से रिजल्ट आने की उम्मीद हो तो शेयर चढ़ते हैं और मूड के हिसाब से रिजल्ट नहीं आया तो शेयर लोट जाते हैं। ऐसा ही कुछ बैंकों के साथ भी होता है। पिछले हफ्ते शनिवार को निजी सेक्टर के Yes Bank ने जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे। इसके नतीजे को लेकर निवेशक काफी उत्साहित थे तो शेयर पिछले कारोबारी हफ्ते 4 फीसदी उछल गए थे। हालांकि प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ने के बावजूद कुछ कसौटियों पर यह निवेशकों के हिसाब से नहीं रहा तो महज तीन कारोबारी दिन में यह 6 फीसदी टूट गया और ब्रोकरेज आगे भी गिरावट के आसार देख रहे हैं।

यस बैंक का जून तिमाही में प्रॉफिट तिमाही आधार पर 69.2 फीसदी और सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़ा, फिर भी शेयर टूटने लगे। ऐसे में आखिर बैंक के नतीजों में क्या देखना चाहिए? इसे लेकर बाजार के जानकारों का मानना है कि ये 6 रेश्यो काम के हैं जिनके बारे में नीचे दिया जा रहा है। ये रेश्यो इसलिए भी जानने जरूरी हैं क्योंकि इससे बैंक की असली सेहत का अंदाजा लगता है।

CASA Ratio

यह कुल डिपॉजिट्स में चालू खाते और बचत खाते का कितना हिस्सा है, यह बताता है। इससे कम से कम लागत में बैंकों के फंड जुटाने की क्षमता का पता चलता है। यह जितना अधिक है, उतना बैंक के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि आमतौर पर बैंक चालू खाते और बचत खाते में अधिक दर से ब्याज नहीं देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें