Get App

Share Market: बाजार में तेजी आएगी या रहेगी गिरावट? Nifty में दिख रहे हैं ये संकेत

Nifty 50: मंगलवार के कारोबारी सत्र में विदेशी और घरेलू दोनों निवेशक नकदी बाजार में शुद्ध खरीदार थे विशेष रूप से आवास फाइनेंसर्स जैसे शेयरों में हुई कई ब्लॉक डीलों के कारण भी आंकड़ों में हलचल हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2024 पर 7:10 AM
Share Market: बाजार में तेजी आएगी या रहेगी गिरावट? Nifty में दिख रहे हैं ये संकेत
नए कारोबारी दिन के लिए निफ्टी के ये लेवल्स हो सकते हैं।

Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में 5 मार्च 2024 मंगलवार को हल्की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स जहां 195.16 अंक (0.26%) की गिरावट के साथ 73677.13 के अंक पर बंद हुआ तो वहीं Nifty भी लुढ़क गई। निफ्टी में 49.30 अंक (0.22%) की गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 22356.30 अंक पर बंद हुई। इसके साथ ही अब बाजार में निफ्टी में 6 मार्च के लिए कुछ संकेत भी देखने को मिल रहे हैं।

सीमित दायरा

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए दिखाई दिया है। शुक्रवार की रैली के बाद से इंडेक्स ने 22,500 की ओर बढ़ने या अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलने का कोई संकेत नहीं दिखाया है। सोमवार के दिन 80 अंक और पिछले शनिवार को 50 अंक के बाद मंगलवार के सत्र में सूचकांक 150 अंक की रेंज में कारोबार करता देखा गया।

कमजोर प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें