Paytm Share Price: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से हाल ही मे पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से ग्राहकों को दी जाने वाली कई सर्विसेज को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया था। वहीं आरबीआई की ओर से 15 मार्च 2024 इसके लिए आखिरी तारीख घोषित की गई थी और कहा गया था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक इस तारीख के बाद प्रतिबंधित सेवाएं अपने ग्राहकों को नहीं दे पाएगा। इस बीच पेटीएम को राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, पेटीएम (Paytm) ने उपभोक्ता डिजिटल-भुगतान प्लेटफॉर्म बनने की मंजूरी हासिल कर ली है, जिससे फिनटेक को अपने कारोबार का एक बड़ा हिस्सा जारी रखने में मदद मिली, भले ही उसका बैंकिंग सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब बंद हो रहा हो।