Get App

HPCL का शेयर देख सकता है 41% तक तेजी, ब्रोकरेज Citi को उम्मीद; दी Buy रेटिंग

सिटी का कहना है कि HPCL का सालाना पूंजीगत व्यय उसके वर्तमान 13,000-15,000 करोड़ रुपये के रन रेट से कम होने की संभावना नहीं है। इसके 77,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लान (FY24-28E) का 15 प्रतिशत से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी, ईवी और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी एनर्जी ट्रांजीशन पहलों को एलोकेट किया गया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 5:53 PM
HPCL का शेयर देख सकता है 41% तक तेजी, ब्रोकरेज Citi को उम्मीद; दी Buy रेटिंग
HPCL का मार्केट कैप 69200 करोड़ रुपये हो गया है।

HPCL Stock Price: ब्रोकरेज सिटी को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों में आगे 41 प्रतिशत तक की तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने शेयर के​ लिए 460 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है। कंपनी ने हाल ही में विकास कौशल को HPCL का नया चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) नियुक्त किया है। पहली बार किसी सरकारी कंपनी का नेतृत्व करने के लिए प्राइवेट सेक्टर के किसी व्यक्ति को नियुक्त किया गया है।

वैसे तो भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) में टॉप लीडरशिप में बदलाव आमतौर पर निवेशकों की भावना को प्रभावित नहीं करते हैं। लेकिन सिटी इसे एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखती है, जो HPCL की रणनीतिक दिशा को प्रभावित कर सकता है। कौशल कंसल्टेंसी फर्म कियर्नी के ग्लोबल बोर्ड के पूर्व सदस्य और इंडिया MD रह चुके हैं। उन्हें OMCs और GAIL को सलाह देने का अनुभव है।

HPCL के शेयर में तेजी

HPCL के शेयरों में 17 मार्च को दिन में 2 प्रतिशत तक की तेजी आई और BSE पर कीमत 330.40 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 0.50 प्रतिशत बढ़त के साथ 325.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 69200 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2025 में शेयर अब तक 21 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 54.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें