Get App

HUDCO Dividend: सरकारी कंपनी ने किया दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, 14 मार्च रखी है रिकॉर्ड डेट

HUDCO Shares: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने सोमवार 10 मार्च को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स वे 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 10.50% यानी 1.05 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 5:58 PM
HUDCO Dividend: सरकारी कंपनी ने किया दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, 14 मार्च रखी है रिकॉर्ड डेट
HUDCO Shares: हुडको ने बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 तय की गई है

HUDCO Shares: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने सोमवार 10 मार्च को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स वे 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 10.50% यानी 1.05 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। HUDCO ने बताया कि डिविडेंड के उद्देश्य से योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए रिकॉर्ड डेट, 14 मार्च, 2025 तय की है। वहीं डिविडेंड भुगतान की प्रक्रिया, घोषणा के 30 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 मार्च को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.05 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड (TDS कटौती के अधीन) घोषित किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 तय की गई है।"

डिविडेंड के लिए जरूरी तारीखें:-

रिकॉर्ड डेट: 14 मार्च 2025

भुगतान प्रक्रिया: 30 दिनों के भीतर पूरी होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें