कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बंपर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज अदाणी टोटल गैस, टॉरेंट फार्मा, एचएफसीएल, महानगर गैस और जियो फाइनेंशियल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं अदाणी टोटल गैस, भारत डायनैमिक्स, एसीसी, अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि फिनिक्स मिल्स, बिड़लासॉफ्ट, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एपीएल अपोलो ट्यूब्स और एसबीआई कार्ड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एनसीसी लिमिटेड, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, आईईएक्स, एस्ट्रल और भेल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने यूनो मिंडा, इंटरग्लोब एविएशन, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती हेक्साकॉम के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
