Hyundai Motor India Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में 18 अगस्त को दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक की बढ़त दिखी। BSE पर कीमत 2460 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक चली गई। GST सिस्टम में होने जा रहे बदलावों के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टैक्स रेट्स में कटौती की संभावना से ऑटो शेयरों में खरीद बढ़ी। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर ने लिस्टिंग के बाद किसी एक दिन में पहली बार इतनी ज्यादा बढ़त दर्ज की है।